Hindi, asked by kirti18, 1 year ago

essay on our national festival in hindi

Answers

Answered by seju5
22
हमारा भारत देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यहाँ सारे तीज त्यौहार को सभी जाति धर्म के लोग मिल जुलकर बड़े धूमधाम से मनाते है. राखी, दिवाली, दशहरा, ईद, क्रिसमस और भी अनेको त्यौहार को सभी लोग साथ में मनाते है. भारत देश में त्योहारों की कमी नहीं है, धर्म जाति के हिसाब से सबके अलग अलग त्यौहार है. लेकिन कुछ ऐसे भी त्यौहार है, जो किसी जाति विशेष के नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्र के है, जिसे हम राष्ट्री पर्व कहते है.

भारतीय के राष्ट्रीय पर्व पर निबंध
Indian national festivals essay in hindi
1947 से देश की आजादी के बाद ये राष्ट्रीय पर्व हमारे जीवन का हिस्सा बन गए, तब से लेकर अब तक हम इन्हें बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है. ये पर्व हमारी राष्ट्रीय एकता को दर्शाते है. भारत के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व –

National Festival Name National Festival Date
1 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
2 गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
3 गाँधी जयंती 2 अक्टूबर
ये नेशनल पर्व है, साथ ही ये नेशनल हॉलिडे भी है. इसके अलावा टीचर्स डे, चिल्ड्रन डे भी नेशनल हॉलिडे है, ये हमारे देश के महान स्वतंत्रता संग्रामी की याद में मनाये जाते है. इसके अलावा सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह व् भीमराव अम्बेडकर जैसे महान स्वतंत्रता संग्रामी व् नेताओं को विशेष दिन श्रधांजलि दी जाती है. ये त्यौहार देश को प्रेम व् एकता का सन्देश देते है. भारत में राष्ट्रीय त्योहारों को विशेष रूप से मनाया जाता है, इसलिए ये उन्हें बाकि त्योहारों से अलग करता है. सरकार इन पर्व को मनाने के लिए विशेष तौर पर तैयारी करती है, पूरे देश को एक दुल्हन की तरह सजाया जाता है. तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है.



स्वतंत्रता दिवस व् गणतंत्र दिवस को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. ये हमारे देश के विशिष्ठ त्योहारों में से एक है. इस दिन हर राज्य, जिले, व् सरकारी भवनों में तिरंगा झंडा फ़हराया जाता है. सभी सरकारी दफ्तर, संस्थान व् शैक्षिक संसथान में विशेष रूप से कार्यक्रमों का आयोजन होता है, व् सभी जगह इसे एक समान रूप में मनाया जाता है. भारत की राजधानी दिल्ली में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित होते है, हमारे देश की सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन किया जाता है. इस दिन पुरुस्कार व् सम्मान समारोह भी आयोजित होते है, जिसमें देश के लिए अद्भुत काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है. देश की जनता एक दुसरे को मेसेज, कार्ड देकर इस दिन बधाई देती है.

स्वतंत्रता दिवस (independence day) –

1947 को भारत देश को ब्रिटिश शासन से 200 सालों बाद स्वतंत्रता मिली थी. जिसे हम हर साल सेलिब्रेट करते है. हर साल 15 अगस्त को हमारे देश की स्वतंत्रता को पुरे जोश के साथ मनाया जाता है. ये हर एक भारतीय के लिए आनंदमय दिन होता है, इस दिन सभों को देश के लिए जान देने वाले शहीदों की याद आती है, सब उन्हें श्रधांजलि देते है. इस दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले में झंडा फहराते है, सभी मुख्यमंत्री अपने अपने प्रदेश में, व् और बड़े नेता किसी न किसी जिले में हमारे देश की शान तिरंगे झंडे को फहराते है. लाल किले से प्रधानमंत्री जी देश के नाम भाषण भी देते है. प्रधानमंत्री जी देश में हुए विकास व् आने वाले समय की नयी योजनाओं के बारे में बात करते है. झंडा बंधन के बाद राष्ट्रगान भी गाया जाता है. प्रधानमंत्री देश की सेना को सलामी देते है.

स्कूल, कॉलेज में भी इस दिन के लिए पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है. नाच गाने, भाषण के साथ इस दिन को मनाया जाता है. जिसके बाद पुरुस्कार वितरण भी होता है. अलग अलग शैक्षिक संस्थान के अलावा, जिले में इसे एक साथ भी मनाया जाता है, जहाँ सारे स्कूल, कॉलेज के बच्चे भाग लेते है. यहाँ डांस, पीटी, परेड, भाषण, गाने का प्रोग्राम होता है. साथ में इस दिन के कुछ दिन पूर्व से तरह तरह के खेल, वाद-विवाद, फेस पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. इन सभी गतिविधियों से देश के नागरिक की एकता और मजबूत होती है. टीवी, रेडियो पर इस दिन स्वतंत्रता से जुड़े कार्यक्रम आते है, फ़िल्में गाने के अलावा किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बताया जाता है.

गणतंत्र दिवस (republic day) – 26 जनवरी 1950 को भारत देश का स्वतंत्र संविधान लागु हुआ था. जिसके बाद से हर साल 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है. इस दिन प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर देश के सभी शहीदों को श्रध्दा सुमन अर्पित करते है. इस दिन का भारत के हर एक नागरिक के जीवन में विशेष महत्त्व है, इस दिन भारत सम्पूर्ण गणराज्य बन गया था. देश को अपनी सरकार चलाने का हक मिला था. गणतंत्र दिवस के मौके पर भी स्वतंत्रता दिवस जैसी तैयारी होती है, हर जगह झंडा बंधन होता है, राष्ट्रगान फिर भाषण. दिल्ली के राजपथ पर इसकी विशेष तयारी होती है.
Answered by sunakat483
2

Answer:

भारत तीन राष्ट्रीय त्योहार मनाता है- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती। भारत में राष्ट्रीय त्योहारों को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और विभिन्न राज्यों के धार्मिक त्योहारों के रूप में दिखाया जाता है। हमारे देश के नागरिकों को तीनों त्योहारों पर देशभक्ति की भावना में डूबे हुए देखा जाता है। इन त्योहारों को मनाने के लिए कई बड़े और छोटे कार्यक्रम पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं।

फेस्टिवल मूड में जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और मार्केट को फूलों, गुब्बारों, झंडों और तिरंगे के रंगों से सजाया जाता है। इन समारोहों के एक भाग के रूप में स्किट, कविता पाठ, वाद-विवाद, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

स्कूलों, कार्यालयों और अन्य संस्थानों में उत्सव ज्यादातर इन त्योहारों से एक दिन पहले आयोजित किए जाते हैं क्योंकि त्योहार के दिन इन्हें बंद कर दिया जाता है। इन त्यौहारों को मनाने के लिए विभिन्न हाउसिंग सोसाइटी भी संगठित होती हैं। वे आमतौर पर सुबह के घंटों के दौरान इन्हें मनाते हैं। सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, देशभक्ति के गाने बजाए जाते हैं और आम तौर पर लोगों के लिए दोपहर या भोजन का प्रबंध किया जाता है।

ये त्यौहार हमारे महान नेताओं को सम्मानित करने और उनके कार्यों से प्रेरित होने के लिए मनाया जाता है। इन त्योहारों को मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम हमारे पड़ोसियों, सहकर्मियों और अन्य प्रियजनों के साथ बंधन के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं।

Similar questions