Hindi, asked by rita7771, 1 year ago

essay on पर्यावरण प्रदूशण​

Answers

Answered by dualadmire
1

पर्यावरण प्रदूषण ना ही केवल हमारे देश परंतु पूरे विश्व के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। प्रदूषण ना केवल इंसानों के लिए बल्कि पृथ्वी पर मौजूद सभी प्राणियों के लिए घातक है।

प्रदूषण के फैलने के अनेकों कारण हैं जैसे प्लास्टिक का बढ़ता प्रयोग, वृक्षों और जंगलों की कटौती, कारखानों का प्रदूषण, आदि। प्रदूषण को रोकने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं परंतु ये प्रयास कुछ हद तक ही सफल हैं और इन प्रयासों को बड़े पैमाने पर और अधिक जतन के साथ करने की आवश्यकता है।

Similar questions