essay on Paryavaran Bachao ped lagoa in Hindi
Answers
"पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ" यदि यह एक नारा है तो भी और यदि एक अभियान है तो भी इस पर चल पड़ने के अतिरिक्त और कोई विकल्प है ही नहीं! आज पूरा संसार एक कंक्रीट के जंगल में बदल चुका है, पेड़ों वाले जंगल तो अब रहे नहीं! किन्तु अब लोग खुलकर कहें या चुप्पी साध कर बैठे रहें लेकिन फिर भी अब हर कोई ये बात स्वीकार करने लगा है कि हमने पर्यावरण के साथ हद से अधिक दुर्व्यवहार कर दिया सिर्फ खोखले विकास के नाम पर! लेकिन अब तो हमें जागना ही होगा,अन्यथा पेड़ों की भांति इंसानों की जीवन गाथा भी समाप्त होने में समय नहीं लगेगा!
और यदि इंसानों का जीवन बचाए और बनाए रखना है तो सर्वप्रथम हमें पर्यावरण को बचाना होगा और उसे बचाने के लिए अनिवार्य रूप से पेड़ लगाने ही होंगे क्योंकि पेड़ होंगे तो वर्षा होगी,पेड़ होंगे तो जंगल बनेंगे,पहाड़ टिकेंगे,नदियाँ बहेंगी,जल मिलेगा और मिट्टी बचेगी,फसलें उगेंगी,खनिज-सम्पदा दीर्घ काल तक संचित रहेंगी और इन सबसे बढ़कर जन-मानस को ऑक्सीजन के रूप में पर्याप्त साँसें मिलेंगी,स्वस्थ ह्रदय और स्वस्थ फेफड़े मिलेंगे! इसलिए यदि हमें मानव जीवन की रक्षा करनी है तो हमें पर्यावरण बचाना होगा और पर्यावरण बचाने के लिए पेड़-पेड़ और बस पेड़ लगाने होंगे!