Essay on pateti in hindi minimum 3,4 paragraph
Answers
Answered by
0
विज्ञान के चमत्कार
भूमिका-आज का युग विज्ञान का युग है । इसने भूखे को भोजन दिया, नंगे को वस्त्र दिया, रोगी को औषधि और स्वास्थ्य दिया, निर्धन को धन दिया और बेकार को रोजगार दिया । अन्धे को आँखें, लंगड़े को टांगें और बहरे को कान दिए । विज्ञान की कृपा से ही आज के मानव का जीवन भरा-पूरा दिखाई देता है । हमारा जीवन सुख और वैभव से भर गया है । अब हम विज्ञान के बिना एक पल भी रहने की कल्पना नहीं कर सकते ।
यातायात के साधन- आज मोटर, रेलगाड़ी, वायुयान आदि की सहायता से दिनों की यात्रा घण्टों में -तय कर सकते हैं । अब व्यक्ति मुम्बई में प्रात: नाश्ता खा कर लन्दन में दोपहर का भोजन खा सकता है । वह पृथ्वी का चक्कर भी लगा सकता है । प्रतिनिधि मण्डल एक देश से दूसरे देश में -जाते हैं, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होते हैं ।
संचार साधन- पत्र व्यवहार, तार, टेलीफोन, मोबाइल, इंटरनेट, 2 जी, 3 जी, 4 जी आदि सुविधाओं से संचार क्षेत्र में क्रांति विज्ञान का अद्भूत चमत्कार है । घर बैठे दुनिया से संपर्क क्षणों में हो जाता है ।
भूमिका-आज का युग विज्ञान का युग है । इसने भूखे को भोजन दिया, नंगे को वस्त्र दिया, रोगी को औषधि और स्वास्थ्य दिया, निर्धन को धन दिया और बेकार को रोजगार दिया । अन्धे को आँखें, लंगड़े को टांगें और बहरे को कान दिए । विज्ञान की कृपा से ही आज के मानव का जीवन भरा-पूरा दिखाई देता है । हमारा जीवन सुख और वैभव से भर गया है । अब हम विज्ञान के बिना एक पल भी रहने की कल्पना नहीं कर सकते ।
यातायात के साधन- आज मोटर, रेलगाड़ी, वायुयान आदि की सहायता से दिनों की यात्रा घण्टों में -तय कर सकते हैं । अब व्यक्ति मुम्बई में प्रात: नाश्ता खा कर लन्दन में दोपहर का भोजन खा सकता है । वह पृथ्वी का चक्कर भी लगा सकता है । प्रतिनिधि मण्डल एक देश से दूसरे देश में -जाते हैं, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होते हैं ।
संचार साधन- पत्र व्यवहार, तार, टेलीफोन, मोबाइल, इंटरनेट, 2 जी, 3 जी, 4 जी आदि सुविधाओं से संचार क्षेत्र में क्रांति विज्ञान का अद्भूत चमत्कार है । घर बैठे दुनिया से संपर्क क्षणों में हो जाता है ।
Similar questions