Hindi, asked by kuldeep1162, 9 months ago

Essay on plants , trees and us in hindi

Answers

Answered by rakeshkumar30101977
2

Answer:

पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पेड़ के बिना किसी भी जीवन को जीना असंभव है। क्योंकि फिर हमें जीवन के लिए स्वस्थ आयु प्रदान करता है। और फिर से छोटे छोटे जीव-जंतु ,प्राणी, पक्षी ,कीड़े- मकोड़े रहते हैं। पेड़ से हमें फल ,फूल ,लकड़ी ,रब्बर ,पेपर ,दवा आदि मिलता है। पेड़ हमारे लिए किसी अमृत से कम नहीं है क्योंकि यह हमें जीने के लिए स्वस्थ वायु प्रदान करता है और हमारे द्वारा छोड़े हुए गंदे यानी संक्रमित वायु को ग्रहण कर अपना खाना बनाता है। फिर हमारे लिए वायु मतलब ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर अपना खाना स्वयं बनाता है। पैड़ो को कि हमें देखभाल करनी चाहिए। पीरों की देखभाल करने के लिए हमें और कुछ नहीं बस एक लोटा पानी देना है रोज सुबह और शाम और क्या और कुछ करने का पेड़ है पेड़ को समझो फिर हां तो बस यही पर हमारा इसे खत्म होता है मतलब निबंध खत्म होता है और अगला बरसे हिंदी में निबंध लिखने का प्रश्न ना डालें और ना ही किसी को डालने का कष्ट दे कि हम आपको बोले हिंदी लिखने में बहुत कष्ट होता है और इंग्लिश नहीं है हिंदी हिंदी हिंदी ही हैं हिंदी पर निबंध लिखना आसान नहीं होता है।

Similar questions