Hindi, asked by ghhg3534, 10 months ago

Essay on pradushan ke karan aur nivaran

Answers

Answered by pallavisami
9

Answer:

हमारी धरती और प्रदूषण

हमारे आसपास का वातावरण गन्दा होना " प्रदूषण " कहलाता है। आज प्रदूषण की समस्या लगातार बढती जा रही है। प्रदूषण चार प्रकार के होते है- ध्वनि प्रदूषण , वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और भूमि प्रदूषण।

सड़को पर गाडियाँ इतनी बढ़ गई है कि जमीन पर पैर रखने तक की जगह नही रह गई है। सड़को पर गाडियो की " पों- पों की आवाज तो घरों में संगीत की तेज आवाज कानों पर्दे फाड़ती है। इन आवाजों को सुनकर स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ सकता है। इसे आवाज या " ध्वनि प्रदूषण " कहते है।

शहरों में उद्योग- घंधे इतने अधिक बढ़ गए है कि चारों और फैक्टरियाँ और कारखाने ही नजर आते है। उनसे निकलने वाला घुआँ सारे वातावरण को दूषित कर गंदी हवा चारों और फैला रहा है। इससे साँस लेना भी मुश्किल हो गया है। यह " वायु प्रदूषण " कहलाता है।

नदी- नालो में कूड़ा फेकना, कपड़े धोना, जानवरो को नहलाना, मल - त्याग जैसे अनेक काम करने से " जल प्रदूषण " बढ़ रहा है। तथा हैजा और पीलिया जैसे भंयकार रोग होने का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है।

आजकल किसान भी अधिक- से-अधिक फसल प्राप्त करने के लिए रासायनिक खादों का प्रयोग कर रहे है। ये रासायनिक खाद हमारी भूमि को लगातार दूषित कर रहे है। जिससे " भूमि प्रदूषण " का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

इसके साथ ही इससे प्राप्त होने वाले पदार्थ भी हमारे सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहे है।

प्रदूषण की इस बढ़ती समस्या से निबटने के लिए प्रत्येक मनुष्य को प्रयत्नशील होना होगा। ज्यादा - से- ज्यादा पेड़ लगाने होगे तथा अपने आसपास साफ- सफाई का ध्यान रखना होगा ।

HOPE THIS HELPS YOU

PLZZ MARK AS BRAINLIEST

Answered by shaikhparveenzk
2

Answer:

विज्ञान के इस युग में जहाँ हमे कुछ वरदान मिले है, वही अभिशाप भी मिले है और इसके अलावा ऐतिहासिक कहे या समाजिक बदलाव। इसका हमारे युवा पीढ़ी पर बहुत बुरे असर परतें है। जिस प्रकार ए प्रदूषण विज्ञान की कोख में जन्मा वेसे ही कुछ ऐसे प्रदूषण है जो इंसान की सोच से पनपा है।

बढ़ता प्रदूषण वर्तमान समय की एक सबसे बड़ी समस्या है, जो आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत समाज में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण के कारण मनुष्य जिस वातावरण या पर्यावरण में रहा है, वह दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है।

कहीं अत्यधिक गर्मी सहन करनी पड़ रही है तो कहीं अत्यधिक ठंड। इतना ही नहीं, समस्त जीवधारियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रकृति और उसका पर्यावरण अपने स्वभाव से शुद्ध, निर्मल और समस्त जीवधारियों के लिए स्वास्थ्य-वर्द्धक होता है, परंतु किसी कारणवश यदि वह प्रदूषित हो जाता है तो पर्यावरण में मौजूद समस्त जीवधारियों के लिए वह विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न करता है।ज्यों-ज्यों मानव सभ्यता का विकास हो रहा है, त्यों-त्यों पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती ही जा रही है। इसे बढ़ाने में मनुष्य के क्रियाकलाप और उनकी जीवनशैली काफी हद तक जिम्मेवार है।

प्रदूषण का अर्थ:- प्रदूषण, पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। … प्रदूषण का अर्थ है – ‘हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना’, जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

प्रदूषण के प्रकार :- प्रदूषण कई प्रकार के है, जैसे वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण , भूमि प्रदुषण और धवनि प्रदूषण ये तो हुए प्रकर्तिक जो प्रकर्ति पर असंतुलन पैदा करने से उत्पन्न होता है। दूसरा हमारा सांस्कृतिक और दैनिक क्रियाओं वाले प्रदुषनिबंध ⋆ निबंध लेखन ⋆ Essay in Hindi ⋆ Hindi Nibandh ⋆ Hindi Paragraph

Menu

प्रदूषण पर निबंध-Pollution essay in hindi

7 August 2018 by Editors

प्रदूषण पर निबंध/प्रदूषण युवा वर्ग के लिए एक समस्या | Essay on Pollution in Hindi.

प्रस्तावना: विज्ञान के इस युग में जहाँ हमे कुछ वरदान मिले है, वही अभिशाप भी मिले है और इसके अलावा ऐतिहासिक कहे या समाजिक बदलाव। इसका हमारे युवा पीढ़ी पर बहुत बुरे असर परतें है। जिस प्रकार ए प्रदूषण विज्ञान की कोख में जन्मा वेसे ही कुछ ऐसे प्रदूषण है जो इंसान की सोच से पनपा है।

बढ़ता प्रदूषण वर्तमान समय की एक सबसे बड़ी समस्या है, जो आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत समाज में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण के कारण मनुष्य जिस वातावरण या पर्यावरण में रहा है, वह दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है।

कहीं अत्यधिक गर्मी सहन करनी पड़ रही है तो कहीं अत्यधिक ठंड। इतना ही नहीं, समस्त जीवधारियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रकृति और उसका पर्यावरण अपने स्वभाव से शुद्ध, निर्मल और समस्त जीवधारियों के लिए स्वास्थ्य-वर्द्धक होता है, परंतु किसी कारणवश यदि वह प्रदूषित हो जाता है तो पर्यावरण में मौजूद समस्त जीवधारियों के लिए वह विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न करता है।

Advertisement

ज्यों-ज्यों मानव सभ्यता का विकास हो रहा है, त्यों-त्यों पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती ही जा रही है। इसे बढ़ाने में मनुष्य के क्रियाकलाप और उनकी जीवनशैली काफी हद तक जिम्मेवार है।

प्रदूषण का अर्थ:- प्रदूषण, पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। … प्रदूषण का अर्थ है – ‘हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना’, जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

प्रदूषण के प्रकार :- प्रदूषण कई प्रकार के है, जैसे वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण , भूमि प्रदुषण और धवनि प्रदूषण ये तो हुए प्रकर्तिक जो प्रकर्ति पर असंतुलन पैदा करने से उत्पन्न होता है। दूसरा हमारा सांस्कृतिक और दैनिक क्रियाओं वाले प्रदुषण।

प्रकृति पर प्रभाव डालने वाले प्रदूषण

पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार

वायु प्रदूषण (air pollution essay in hindi)

प्राकृतिक पर प्रभाव डालने वाले हानिकारक वायु प्रदूषण से हमारे युवा वर्ग को ज्यादा छाती पहुंच रही है, वे अक्सर घर से बहार रहते है। और जो वातावरण में विधमान कल-कारखानों की धुँआ,चौबीसो घंटे हवा में मिश्रित होती जाती है, वो ज़हरीली धुआयें साँस से अंडर चली आती है। जिससे हमे साँस लेने में तकलीफ उत्पन्न करते है। मुंबई के न्यूज़ से पता चला है की जब छत पर कपड़े डालते है और जब कपड़े लेकर आते है तो उन कपड़ों में काले – काले कर्ण जम जातें है, और ऐसे ही कर्ण सांस के साथ मनुष्य के फेफड़ो में चले जाते है। इस वायु प्रदूषण को सबसे ज्यादा हमारा युवा वर्ग सहता है क्युकी उसे अक्सर बहार ही रहना पढ़ता है।प्रदूषण का अर्थ है – 'हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

Similar questions