essay on pustakalaya in Hindi 400 words
Answers
Answer:
पुस्तकालय का अर्थ है पुस्तक+ आलय= पुस्तकों का घर या भण्डार। वास्तव में पुस्तकालय एक ऐसी संस्था है जो लोगों के ज्ञान की भूख को मिटाती है। ज्ञान का भण्डार अनन्त है और इस अनन्त भण्डार को असंख्य पुस्तकों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है। आज कोई भी व्यक्ति इतनी शक्ति नहीं रखता कि इन पुस्तकों के भण्डार को स्वयं खरीद कर उनका उपयोग कर सके। यह कार्य पुस्तकालय ही कर सकते हैं।
हमारे स्कूल का पुस्तकालय बड़ा सुन्दर है । इसमें हर प्रकार की पुस्तके मिल जाती हैं । हमारे पुस्तकालय में हर प्रकार की पुस्तकें हैं। ज्ञान की वृद्धि करने वाली पुस्तकों का अलग कक्ष है। इनमें विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति, दर्शन-शास्त्र, भूगोल इत्यादि छात्रोपयोगी पुस्तकें बहु संख्या में हैं। दुसरे कक्ष में बच्चों के मनोरंजन के लिए सुन्दर कहानियों, एकांकियों, नाटकों, उपन्यासों की भी पुस्तकें हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य ज्ञान की वृद्धि के लिए अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी में कई दैनिक-पत्र भी आते हैं। जिन्हें पढ़ कर बच्चों को प्रतिदिन की घटनाओं का ज्ञान हो जाता है। हमारे पुस्तकालय में कुछ साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पत्रिकाएं भी आती हैं । इनसे हमारा मनोरंजन भी होता है और ज्ञान भी बढ़ता है। हमारे विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अल्मारियों में पुस्तकें खुली पड़ी हैं। छात्र स्वयं जाकर अपनी मन-पसन्द की पुस्तकें निकाल लेते हैं।
कुछ छात्र पुस्तकें लेकर पुस्तकालय में ही उनका अध्ययन करते हैं। पुस्तकालय में दो-तीन कर्मचारी इधर-उधर घूमते रहते हैं। वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि छात्र उन पुस्तकों में से उपयोगी चित्र, मानचित्र आदि न फाड़ लें और न ही पुस्तकों को गन्दा करें। यदि वे पुस्तकें घर ले जाना चाहते हैं तो वे अपने कार्ड पर पुस्तकें ले जा सकते हैं और 15 दिन तक रख सकते हैं। यदि उन्हें 15 से अधिक समय तक के लिए पुस्तकें चाहिएं तो उन्हें अपने नाम पर दोबारा लेनी पड़ती हैं। नहीं तो 10 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना पड़ता है। हमारे स्कूल में प्रत्येक श्रेणी के लिए एक पीरियड पुस्तकालय में व्यतीत करना अनिवार्य है। इस समय में उस श्रेणी के अध्यापक भी साथ में होते हैं । बास्तव में पुस्तकालय में व्यतीत किया गया यह पीरियड विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभप्रद है। वे समाचार भी पढ़ते हैं और अन्य पुस्तकों को पढ़ने की रुचि भी उनमें उत्पन्न होती है।