essay on rail accident in hindi
Answers
पिछले कुछ महीनों के दौरान कई रेल हादसे हुए हैं। इन दुर्घटनाओं के कारण जान-माल दोनों को हुए नुकसान की भरमार है। जुलाई में रतलाम स्टेशन के पास फ्रंटियर मेल और बॉम्बे एक्सप्रेस के बीच एक गंभीर दुर्घटना हुई, यह सुबह के शुरुआती घंटों के दौरान हुई। जैसे ही दोनों ट्रेनें आपस में टकराईं, एक गगनभेदी आवाज थी हर कोई भयानक शोर सुनकर लकवाग्रस्त हो गया था। जल्द ही यह बहुत ही सदमे और निराशा के साथ पता चला कि दो ट्रेनें टकरा गई थीं और लोग तुरंत जाग गए और बीमार जगह पर भाग गए।
Explanation:
मनुष्य ने यातायात के अनेक साधन विकसित किए हैं । रेलगाड़ी आवागमन का एक प्रमुख साधन है । रेलगाड़ी द्वारा यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है । परंतु कभी-कभी लोगों की थोड़ी-सी असावधानी इस आनंद को एक बड़ी दुर्घटना का रूप दे देती है ।
यह बात पिछले वर्ष जनवरी माह की है जब मैं कालका मेल द्वारा इलाहाबाद से टुंडला की ओर यात्रा कर रहा था । रात्रि का पहला पहर था आधे लोग सो चुके थे तथा अन्य भी नींद लेने का प्रयास कर रहे थे । अचानक सभी ने एक बहुत जोर का झटका महसूस किया । क्षण भर में पूरा डिब्बा अस्त-व्यस्त हो गया ।
झटका इतना तीव्र था कि किसी का सिर दीवार से टकराकर लहूलुहान हो गया था तो कई सामानों के नीचे दबे पड़े थे । एक वृद्धा तो ऊपर की बर्थ से नीचे गिरकर बेहोश हो गई थी । सौभाग्य से मैं अभी जाग ही रहा था अत: मेरी चोट हल्की ही थी । इस अचानक आए संकट से कुछ क्षण के लिए मैं विचलित हो उठा । काफी देर बाद हमें पता चला कि हमारी ट्रेन किसी अन्य ट्रेन से टकरा गई है ।