Hindi, asked by kushhimanshu6440, 1 year ago

essay on railway platform ka drishya in hindi in about 80 to 100 words

Answers

Answered by myra51
17
hey mate here is your answer
रेल्वे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्थान है । यहां पर रेलगाड़ियां आकर रुकती हैं जिससे की यात्री चढ़-उतर सकें । यहां से माल-असबाब भी इधर-उधर मालगाड़ियों से भेजा जाता है ।

दिन हो या रात, यहां पर हर समय चहल-पहल रहती है क्योंकि गाड़ियां और यात्त्री आते-जाते रहते हैं । यात्रियों का आना-जाना, फरोवालों की, आवाजें, गाड़ियों की गड़गड़ाहट और इंजनों की सीटियां आदि इसे शोरगुल वाला स्थान बना देती हैं । कभी-कभी तो यह शोरगुल और हड़बड़ी बड़ी बढ़ जाती हैं ।

रेलवे स्टेशन से सभी परिचित हैं । पिछले रवीवार मुझे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने का अवसर मिला । वैसे ता मैं वहा कई बार गया हूं, परन्तु अकेले जाने का यह पहला अवसर था । मेरे चाचाजी को कलकत्ता से आना था । उनको लेने मैं वहां गया था । वे पहली बार दिल्ली आ रहे थे ।

स्टेशन के बाहर कारों, टैक्सियों, तिपहियां स्कूटरों, कुलियों, यात्रियों और फेरीवालों की बड़ी भीड़ थी । यात्री अपने सामान के साथ भागते हुए-से लग रहे थे । कुली सामान ले जाने में व्यस्त थे । टिकिट की खिड़कियों पर लम्बी-लम्बी कतारें थीं । अनेक लोग वहां किसी को लेने या छोड़ने आये थे । मैने एक प्लेटफॉर्म टिकिट खरीदा और अंदर चला गया ।

प्लेटफॉर्म टिकिट खरीदने में मुझे लगभग 20 मिनिट लग गये । प्लेटफॉर्म पर अपार भीड़ थी । यहां-वहां कई दुकाने थीं जिन पर पुस्तकें, चाय, मिठाइयां, भोजन, पान-बीड़ी आदि चीजें बिक रही थीं । अनेक फेरी वालें भी थे जो पुकार-पुकार कर अपना सामान बेच रहे थे । थोड़ी-थोड़ी देर में गाड़ियाँ आ-जा रही थीं ।

ऐसे समय तो जैसे भगदड़-सी मच जाती थी । लोग चढ़ने को उतावले रहते थे तो दूसरे उतरने को । ऐसे में धक्का-मुक्की हो जाती थी । महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को बड़ी परेशानी हो रही थो । सामान्य और असुरक्षित (un-reserved) डिब्बों में तो हालत और भी खराब थी । गाडियां खचाखच भरी थीं । चाचाजी की गाड़ी आने में अभी आधे घंटे की देर थी ।

अत: में दृश्य का आनन्द लेने लगा । देश के सभी भागों से स्त्री-पुरुष वहां उपस्थित थे । उनके रंग-बिरंगे और विविध वस्त्र आकर्षक थे । वे सब अपने-अपने लहजों और बोलियों में बोल रहे थे । कुछ लोग अंग्रेजीं में भी बात कर रहे थे । लगता था जैसे एक छोटा-सा भारत ही वहां उपस्थित था ।



मैं एक चाय की स्टॉल पर गया और चाय पी । चाय गरम और स्वाद वाली थी । वहां और लोग भी खा-पी रहे थे । कुछ लोग ठंडे पेय का मजा ले रहे थे । प्लेटफार्म पर कहीं भी खाली जगह नहीं थी । कही पर कोई लेटा हुआ था, तो कहीं पर कोई बैठा या अधलेटा । बैंचे भी भरी हुई थी ।

टीटी, गार्ड, मैकेनिक और दूसरे कर्मचारी अपने-अपने काम में व्यस्त थे । पुलिस के लोग भी वहां गश्त लगा रहे थे । लाउड-स्पीकर पर गाड़ियों के आने-जाने की सूचना दी जा रही थी । न जाने कब आधा घंटा बी गया और चाचा जी की राजधानी एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई प्लेटफार्म पर आ खड़ी हुइ । मैं सजग होकर देखने लगा । चाचाजी डिब्बे के दरवाजे में खड़े नजर आये । मैंने हाथ हिलाया और उन्होंने तुरंत उत्तर में अपना हाथ हिलाया । गाड़ी रुकने से पूर्व ही मैं उनके पास पहुंच गया ।

सामान कुली को पकड़ाया और हम प्लेटफार्म से बाहर आ गये । एक टैक्सी की और घर के लिए रवाना हो गये । रास्ते में भी बड़ा ट्रैफिक था और हमारी टैक्सी को जगह-जगह रुकना पड़ा । अंतत: हम घर पहुंच गये और हमने चैन की सांस ली । परंतु रेलवे स्टेशन का वह दृश्य मेरे लिए स्मरणीय बन गया अपनी विविधता और विचित्रता में ।
hope it's help
mark as brainliest
Answered by priyanshiraut891
7

HOPE THIS HELPS YOU

please mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions