Hindi, asked by GurJas7668, 1 year ago

Essay on raksha bandhan in hindi for class 5

Answers

Answered by aryarajesh2005
16
answer for Raksha Bandhan essay
Attachments:
Answered by Priatouri
0

रक्षाबंधन हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है I रक्षाबंधन भाइयों और बहनों का त्योहार माना जाता है  I रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है तथा भाई राखी बंधवाने के बदले अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन तथा उपहार देता है I रक्षाबंधन पूरे देशों में मनाया जाता है I रक्षाबंधन की ऐसी परंपरा है जो हर साल मनाई जाती है यह भाई बहन को आपस में जोड़े रखता हैं I इतिहास में भी श्री कृष्ण कथा द्रोपदी के बारे में लिखा गया है कि श्री कृष्ण की युद्ध के दौरान उंगली घायल हो गई थी तो द्रोपदी ने अपनी साड़ी के पल्ले से श्री कृष्ण के घाव पर पट्टी बंधी थी, तब से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है I

Similar questions