Essay on ramzan festival in hindi language short
Answers
Answered by
17
यह मुस्लिम संस्कृति का एक बहुत ही महान महिना होता है, जिसके नियम बहुत कठिन होते हैं, जो इंसान में सहन शीलता को बढ़ाते हैं. रमज़ान का महिना बहुत ही पवित्र माना जाता हैं, यह इस्लामिक केलेंडर के नौवे महीने में आता हैं. मुस्लिम धर्म में चाँद का अत्याधिक महत्व होता हैं. इस्लामिक कैलेंडर में चाँद के अनुसार महीने के दिन गाने गाये जाते हैं, जो कि 30 या 29 होते हैं, इस तरह 10 दिन कम होते जाते हैं जिससे रमज़ान का महिना भी अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक प्रति वर्ष 10 दिन पहले आता हैं. रमज़ान के महीने को बहुत ही पावन माना जाता हैं. रमज़ान अपने कठोर नियमो के लिए पुरे विश्व में जाना जाता हैं. रमज़ानके दिनों की चमक देखते ही बनती हैं. पूरा महिना मुस्लिम इलाको में चमक- दमक एवम शोर शराबा रहता हैं. सभी आपस में प्रेम से मिलते हैं. गिले शिक्वे भुलाकर सभी एक दुसरे को अपना भाई मानकर रमज़ान का महिना मनाते हैं.
Similar questions