Hindi, asked by yashika1255, 1 year ago

Essay on rashtrmandal khelo mai bharat ki stithi in hindi

Answers

Answered by Aaravtiwari
0
___--राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की स्थिति_____

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की स्थिति बहुत ही अच्छी है और बहुत ही दयनीय थी क्योंकि कुछ खेल ऐसे हैं जिनमें भारत के किस प्रथक के बारे में कोई कुछ नहीं जानता और कुछ खेल ऐसे हैं जो भारत के प्रत्येक छोटे से छोटे गांव में बहुत ही अच्छी तरीके से बहुत ही बड़े स्तर पर खेले जाते हैं उन खेलों में सबसे पहले खेल का नाम कबड्डी कबड्डी भारत का बहुत प्राचीन खेल है और इसे भारत के प्रत्येक छोटे-छोटे गांव में बहुत बड़े स्तर पर और बहुत ही तैयारी के साथ खेला जाता है भारत का छोटा से छोटा बच्चा ही कबड्डी में निपुणता हासिल कर सकता है और जब यह छोटा बच्चा बड़े स्तर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करके कबड्डी का खिलाड़ी बनता है राष्ट्रमंडल खेलों में बहुत अच्छे फल देता है.

परंतु कुछ खेल ऐसे भी हैं जिनके बारे में भारत के खिलाड़ी बहुत कम खेल पाते हैं जैसे जूडो कराटे हां भले ही यह भारत का प्राचीन खेले परंतु अभी अभी वर्तमान में चीन और जापान देशों के पास है और उन्हीं देशों पास की मानपुर तहसील है जिनमें यह खेल बहुत ही बखूबी और अच्छे तरीके से चले आते हैं इन दोनों में भारत भी प्रतिस्पर्धा करता है परंतु जितनी अच्छी कबड्डी में प्रतिस्पर्धा करता है उतनी अच्छी प्रतिस्पर्धा को इन खेलों में नहीं कर सकता है

इसीलिए हमें कह सकते हैं कि भारत कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्थिति बहुत ही अच्छी और एवम बहुत ही शुभ अवस्थित है तथा बहुत ही दयनीय है क्योंकि जिस हिसाब से हमारे देश की जनसंख्या है उस हिसाब से हमारे देश के खिलाड़ी अपने गोल्ड मेडल नहीं लगा सकte
.


Thanks ;)☺☺☺
Similar questions