Hindi, asked by raiashu8886, 1 year ago

Essay on reality show pratibha ki saachi khoj

Answers

Answered by Chaudhary47
28
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-


आज रियाल्टी शो का बोलबाला है। चारों तरफ इसकी धूम मची हुई है। इसमें आज नृत्य, संगीत, गायन तथा हँसी मज़ाक से संबंधित क्षेत्रों पर नित नए शो दिखाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से आज कई कलाकारों को बड़ा मंच मिला है। जिससे नई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसके माध्यम से नाम और पैसा दोनों ही मिल जाते हैं। आरंभ में गायन के क्षेत्र में शो आरंभ हुआ था। इसके बाद नृत्य और फिर कामेडी के क्षेत्र को अपने प्रभाव क्षेत्र में डाला। आज हर वर्ष कितनी ही नए कलाकार हमें मिल रहे हैं। इससे जहाँ दर्शकों का मनोरंजन होता है वहीं लोगों के जीवन को नई दिशा भी मिलती है। यह प्रतिभा की सच्ची खोज है और लोगों को इससे बहुत सहायता मिल रही है।
Answered by Anonymous
3

Explanation:

Essay on reality show pratibha ki saachi khoj

Similar questions