Hindi, asked by kvngfx7667, 1 year ago

Essay on River Ganga in Hindi

Answers

Answered by snehaagr
10
गंगा भारत की नदी है । यह हिमालय से निकलती है और बंगाल की घाटी में विसर्जित होती है । यह निरंतर प्रवाहमयी नदी है । यह पापियों का उद्‌धार करने वाली नदी है । भारतीय धर्मग्रंथों में इसे पवित्र नदी माना गया है और इसे माता का दर्जा दिया गया है । गंगा केवल नदी ही नहीं, एक संस्कृति है । गंगा नदी के तट पर अनेक पवित्र तीर्थों का निवास है ।

गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है । गंगा का यह नाम राजा भगीरथ के नाम पर पड़ा । कहा जाता है कि राजा भगीरथ के साठ हजार पुत्र थे । शापवश उनके सभी पुत्र भस्म हो गए थे । तब राजा ने कठोर तपस्या की । इसके फलस्वरूप गंगा शिवजी की जटा से निकलकर देवभूमि भारत पर अवतरित हुई ।

इससे भगीरथ के साठ हजार पुत्रों का उद्‌धार हुआ । तब से लेकर गंगा अब तक न जाने कितने पापियों का उद्‌धार कर चुकी है । लोग यहाँ स्नान करने आते हैं । इसमें मृतकों के शव बहाए जाते हैं । इसके तट पर शवदाह के कार्यक्रम होते हैं । गंगा तट पर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन आदि के कार्यक्रम चलते ही रहते हैं ।

गंगा हिमालय में स्थित गंगोत्री नामक स्थान से निकलती है । हिमालय की बर्फ पिघलकर इसमें आती रहती है । अत: इस नदी में पूरे वर्ष जल रहता है । इस सदानीरा नदी का जल करोड़ों लोगों की प्यास बुझाता है । करोड़ों पशु-पक्षी इसके जल पर निर्भर हैं । लाखों एकड़ जमीन इस जल से सिंचित होती है । गंगा नदी पर फरक्का आदि कई बाँध बनाकर बहुउद्‌देशीय परियोजना लागू की गई है ।

hope it helps
Answered by Anonymous
10

Answer:

                       Save ganga

Ganges River, Hindi Ganga, great

river of the plains of the northern

Indian subcontinent. Although

officially as well as popularly called

the Ganga in Hindi and in other

Indian languages, internationally it

is known by its conventional name,

the Ganges. From time immemorial

it has been the holy river of

Hinduism. For most of its course it is

a wide and sluggish stream, flowing

through one of the most fertile and

densely populated regions in the

world.

The movement did not build up suddenly. Concerns about the condition of the Ganges were raised for decades which gained impetus in the past few years owing to awareness and support from keen environmentalists. Furthermore, different studies revealed the deteriorating health of the river. In 1998, Smt Rama Rauta, the founder of National Women's Organization (NWO) under the leadership of Dr. Sushila Nair

       Ways by which we can save ganga

ᐅ Every city will have to set up Sewage Treatment Plants (STP) to treat its sewage before releasing it into the river or its tributaries. This will have the biggest impact on the river.

ᐅ Flood plain will have to be restored :

Similar questions