Hindi, asked by AashutoshG, 1 year ago

essay on road safety in hindi (sadak suraksha) at least 200 words.hurry please

Answers

Answered by rishilaugh
37
सड़क दुर्घटना: सामाजिक एवं औद्दौदिक विकास के साथ साथ हमने परिवहन के कई साधन विकसित किए , जिनमे से सड़क यातायात सबसे अहम साधन है। सड़क परिवहन लगभग सभी गाँव , शहर , प्रदेश मे बहुतायत से उपयोग किया जाता है। सड़क पर चलाने वाले वाहनो का अनियंत्रित होकर आपस मे टकराना या फिर किसी व्यक्ति को टक्कर मार देना ही , सड़क दुर्घटना कहलाती है। सड़क दुर्घटना से प्रति वर्ष हजारो लोगो की मृत्यु हो जाती है । लापरवाही से गाड़ी चलाना , शराब पीकर गाड़ी चलाना , यातायात नियमो का पालन नहीं करना , आदि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। कई बार ठंड के मौसम मे कोहरे की वजह से भी ,ठीक से ना देख पाने के कारण सड़क दुर्घटना हो जाती है । सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के लिए हम सभी को यातायात नियमो, जैसे ज़ेबरा क्रोस्सिंग , लाल बत्ती पर रुकना आदि का पालन करना चाहिए । तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए । गति सीमा का पालन समझदारी से करना चाहिए । अपने वाहन की भी समय समय पर जांच करानी चाहिए । अगर कही सड़क दुर्घटना हो जाती है , तो सबसे पहले प्राथमिक उपचार करना चाहिए और तुरंत एंबुलंस को बुलाना चाहिए । सभी वाहन चालक , अगर समझदारी से , यातायात नियमो का पालन करते हुये गाड़ी चलाये तो सड़क दुर्घटनाओ को निश्चित रूप से कम किया जा सकता है।
Answered by rachanavyas
33
sadak Suraksha | Road Safety | सडक  सुरक्षा


वर्तमान में सडक दुर्घटना की घटनाये बढती जा रही है| सरकार द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा सप्ताह मनाकर, हेलमेट अनिवार्य करके, सोशल मीडिया पर जाग्रति लाकर सुरक्षा के प्रयास किये जाते है| आम नागरिको को इसके लिए जागरूक होना होना| सर्वप्रथम हमे १८ वर्ष से कम आयु के किशोरों को वाहन चलाने से रोकना होगा|  आजकल के इस भाग दौड़ भरी जिन्‍दगी में सेल फोन भी हमारी जिन्‍दगी का अहम हिस्‍सा बन गया है। लेकिन ध्‍यान रखे कभी भी गाड़ी ड्राईव करते समय सेल फोन का इस्‍तेमाल न करे| बहुत से लोगों को देखा गया है कि सुबह आफिस जाते समयया छात्रों में स्‍कूल और कालेज जाते समय अपना लिखने पढने का काम जल्‍दबाजी में ड्राईविंग के दौरान ही निपटाने लगते है। यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप नशे में हो तो वाहन न चलाये| हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करे| दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाये|
Similar questions