Hindi, asked by bhanusai4118, 1 year ago

Essay on sadak suraksha jeevan raksha in hindi

Answers

Answered by VidhuJain
38
अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार भारत की गिनती  सड़क दुर्घटनाओं में अग्रणी देशो में की जाती है । इन सड़क दुर्घटनाओं में ना जाने  कितने  ही लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं ।  इस तरह होने वाली असमय मृत्यु को रोका जा सकता हे सड़क सुरक्षा को अपनाकर । यातायात नियमों का पालन कर हम ना केवल स्वयं के अपितु दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं । सड़क सुरक्षा के लिए हमको निम्न बातों पर विशेष ध्यान देना होगा :- दुपहिया वाहन चालकों तथा उनपर बैठी सवारियों को हेलमेट का इस्तेमाल करना अनिवार्य है ।
गति सीमा पर नियंत्रण रखना होगा ।
वाहन की नियमित जांच कराना परम आवश्यक है तथा खासतौर पर  ब्रेक व प्रदूषण सम्बन्धी ।
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग वर्जित है । 
दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के पश्चात तुरंत ही एम्बुलेंस की सहायता से निकट के चिकित्सालय में पहुचायें ।
सच हे सड़क सुरक्षा यानी जीवन सुरक्षा ।                                                              
Answered by gawade2
1

Answer:

Explanation:

Rasta suraksha nibhand in marathi

Similar questions