Hindi, asked by sonurupu, 1 year ago

essay on samachar patro se labh

Answers

Answered by Anonymous
36
समाचार पत्र मात्र जानकारियाँ ही नहीं देते हैं अपितु यह विज्ञापनों का भी प्रचार भी करते हैं। आज ये वर वधू नौकरी घर आदि ढूँढने का और अपने उत्पादों को बेचने का भी माध्यम बन गए हैं। समाचारपत्र अपने विभिन्न स्तंभों के माध्यम से प्रचार करते हैं। समाचार पत्र चूंकि हर वर्ग के घरों में पढ़ा जाता है इससे यह प्रचार का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम बन जाता है।
समाचार पत्र हमारे देश के विकास और प्रगति का महत्वपूर्ण आधार है। देश के राष्ट्रीय विषयों पर जनमत को बदलने में ये बहुत उपयोगी होते हैं। समाचार पत्र लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराते हैं। देश में व्याप्त समस्याओं पर यह पैनी नज़र रखते हैं और अपनी निष्पक्ष राय देते हैं। यह देश के नागरिकों का मार्ग प्रशस्त करते हैं और उन्हें देश की हर स्थिति से अवगत कराते हैं।
पहले की तुलना में समाचार पत्रों के स्वरूप में बहुत बदलाव आया है। अब समाचार पत्रों में हर विषय के लिए अलग अलग स्तंभ की व्यवस्था की गई है। इससे हर क्षेत्र से जुड़े समाचार अलग से प्राप्त हो जाते हैं। एक ही समाचार पत्र जहाँ देश विदेश की जानकारी देता है तो किसी स्तंभ में विश्वभर से जुड़े खेल जगत के समाचार भी देता हैं। इसमें बाज़ार से जुड़े समाचारों की जानकारी भी मिलती है। यह विश्वभर में हो रही खोज़ों आदि की भी जानकारी देता है। यह बेशक कुछ पन्नों के हों परन्तु इसके अंदर मानो जैसे पूरा विश्व समा जाता है। यहीं कारण है कि यह घर घर की पहली पंसद है। प्रात काल उठकर लोग सबसे पहले समाचार पत्र पढ़ना ही पसंद करते हैं। यह उनकी महत्वपूर्ण आवश्यकता है। 
Answered by anshraj161004
7
समाचार-पत्र सूचनाओं व मानवीय संवेदनाओं के आदान-प्रदान का प्रमुख स्तंभ है । इसका इतिहास अपेक्षाकृत प्राचीन है । प्राचीन काल में यह क्षेत्र विशेष तक ही सीमित था परंतु छपाई की कला में नित नए अन्वेषणों व इसकी उपयोगिता को देखते हुए समाचार-पत्रों में समय के साथ व्यापकता आती गई।

आज समाचार-पत्रों की व्यापकता इतनी अधिक हो गई है कि ये जन-मानस का प्रमुख अंग बन चुके हैं । विश्वभर में अनेकों भाषाओं में समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं । हमारे देश में टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान आदि समाचार-पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होते हैं । हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर समाचार-पत्रों का प्रकाशन होता है । इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों में क्षेत्रीय भाषाओं में भी समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं ।

समाचार-पत्र प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं । इसके माध्यम से व्यक्ति अपने भावों, अनुभवों व संवेदनाओं को समाज व राष्ट्र के सम्मुख निष्पक्ष और निर्भय होकर व्यक्त कर सकता है । समाचार-पत्रों के माध्यम से किसी विशेष विषय से संबंधित लोगों का मत या उनकी राय भी जानी जा सकती है ।

Similar questions