Hindi, asked by aseemBumb999, 1 year ago

essay on samajik burai

Answers

Answered by mericbalak
145
सामाजिक बुराई
सामाजिक बुराई से तात्पर्य ऐसे तत्वों और प्रथाओं से है जिनके कारण समाज गंदा और बुरा होता है । दहेज प्रथा , बाल विवाह , बाल मजदूरी , भ्रष्टाचार , भ्रूण हत्या, अपराध  आदि सामाजिक बुराइयों के मात्र कुछ उदाहरण है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए अगर मानवता का विकास करना है तो समाज को भी विकसित करना होगा । और यह तभी संभव है जब सामाजिक बुराइयों का समाज से उन्मूलन किया जाये। सामाजिक बुराइयों को समाज पर समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है और वह समाज पतन की ओर चला जाता है।
समाज को जागरूक कर ही सामाजिक बुराइयों का हनन किया जा सकता है। शिक्षा द्वारा जन जन मे सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत किया जा सकता है। तकनीकी के माध्यम से संचार के विभिन्न साधनो से सभी नागरिकों को सामाजिक बुराइयों के दुष्प्रभावो की जानकारी दी जा सकती है। सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध उचित कानून बनाकर भी इस से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर समाज सुंदर और स्वच्छ होगा तो आने वाला भविष्य भी सभी के लिए समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण होगा। हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को दूर करे एवं देश को विकास की ओर ले जाये।
Answered by priyanka03867kumari
3

Answer:

Very nice essay is written by brainly

Similar questions