Hindi, asked by ronakjain12345, 1 year ago

essay on samay anmol hai

Answers

Answered by shagunsinghsaini
109

समय का चक्र तथा इसकी गति के सामजस्य बहुत कम लोग ही समझ पाते हैं. समय के सन्दर्भ में यह कटु सत्य है वक्त कभी रूकता नहीं है और न ही किसी का इन्तजार करता हैं. वह निरंतर गतिमान है और ना ही बिता हुआ एक पल भी लौटाया जा सकता हैं.

जिसने समय की कद्र नहीं की, उसके पास पछताने के सिवाय के कोई विकल्प नहीं रहता हैं. यही वजह है कि संसार में सबसे अधिक कीमती समय को ही माना हैं. यदि पैसा, मित्र, प्रतिष्ठा समाप्त हो जाए तो व्यक्ति कड़ी मेहनत लग्न और दृढ़ निश्चय से उन्हें प्राप्त किया जा सकता हैं.

मगर बीता हुआ समय कभी वापिस नहीं लाया जा सकता है तभी कहा जाता है कि समय ही सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए जीवन के हर पड़ाव में इसका सदुपयोग करना ही चाहिए. वक्त ना तो किसी का इन्तजार करता है अपनी नियमित गति के साथ आगे बढ़ता जाए. वक्त किसी के लिए भी नहीं रूकता वह सरपट गति से भागा जा रहा हैं. हम हर वक्त सही कार्य पूरी लग्न के साथ करते जाए तो जीवन को सफलता के शिखर पर ले जा सकते हैं.

जीवन में सफलता का रहस्य केवल समय के सही उपयोग पर ही निर्भर करता हैं. भगवत गीता में कृष्ण जी कहते है कि निरंतर कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो. जो व्यक्ति इस मूलमंत्र को लेकर चलता है वह अवश्य अपने जीवन को स्वर्णिम अवस्था में ले जा सकेगे. एक तरह से समय के सदुपयोग को अधिकार माना जाए तो निश्चय ही इसका सभी को उपयोग करना चाहिए.

I hope it helps you


shagunsinghsaini: thanks a lot
Answered by rajnandb383
38

Answer:

हर मनुष्य को समय सदी उपयोग करना चाहिए क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है हर एक कार्य का एक निश्चित समय होता है उस कार्य को उसी समय पर किया जाए तो उसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है इसी समय के बारे में संत कबीर दास जी ने बड़ा ही सुंदर दोहा प्रस्तुत किया था काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब तो इस बार समय का जो याद से नहीं तो वरना युग युग से इसका महत्व है और समय हर समय हर हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है हमारे लिए इस धरती के सभी मनुष्य एवम प्राणी पशु पक्षी सभी के लिए महत्वपूर्ण है एक छोटे से आधे को यदि समय समय पर ना सींचा जाए तो वह मुरझा जाता है और एक बड़ा पेड़ बनने से वंचित हो जाता है अगर हमारे पूर्वज इस महत्व को नहीं जानते तो आज यह जो दुनिया में हरियाली दिखाई दे रही है यह नहीं होती और सभी और सुखी बंजर धरती नजर आती हम ऑक्सीजन जैसी प्राणवायु जैसी महत्वपूर्ण बात से वंचित रहते शायद धरती पर जीवन नष्ट हो जाता धरती पर प्राण पानी जैसी महत्वपूर्ण बहुमूल्य बाद जो है वह पेड़ पौधों हरियाली इसी वजह से है और पेड़ पौधे तभी होंगे जब हम समय समय पर उसे सीखेंगे बढ़ाएंगे उसकी देखभाल करेंगे तो आप समझ सकते हो इस समय का क्या महत्व है जब एक मरीज डॉक्टर के पास जाता है तो उसे अगर समय पर उचित इलाज ना मिले तो वह मृत्यु के मुंह में चला जाता है जब किसी इंसान की किसी दुर्घटना में दुर्घटना से ग्रसित हो जाता है और उसे समय पर अगर ना मिले तो वह मर जाता है तो यह भी समय का सदुपयोग ही कहा जाएगा समय को बहुमूल्य ही कहा जाएगा हर वक्त पर हर समय पर उचित कार्य का होना बहुत जरूरी है उस विद्यार्थी से समय का महत्व पूछो जो थोड़ी देर अगर लेट हो जाए तो परीक्षा कक्ष में उसे प्रवेश नहीं मिलता उस जो साक्षात्कार देने जाता है और थोड़ी देर समर हो जाने पर उसे इंटरव्यू से वंचित होना पड़ता है और उसे जो जिसके ऊपर पूरे परिवार का भार वाहन होता है उसे अगर नौकरी ना मिले तो वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें इसीलिए सही समय पर सही कार्य का होना बहुत जरूरी है और इन सबके लिए समय का मूल्य बड़ा होता है उस सफर करने वाले को पूछिए जिसकी ट्रेन यदि लेट हो और उसे किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए कहीं जाना हो तो वह जा नहीं पाता अपने व्यवसाय में वह समय पर सही कार्य नहीं कर पाता समय का महत्व सभी के लिए एक जैसा होता है चाहे वह विद्यार्थी हो चाहे वह अग्रणी हो चाहे वह नौकरी पेशा व्यक्ति हो सभी के लिए समय का बड़ा महत्व होता है उस किसान को पूछिए जब उसकी फसल जिसे बरसात की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और समय पर बारिश ना हो तो उसकी फसल सूख जाती है और आत्महत्या जैसी कई ऐसी है सदियां उस परिवार को जेलनी होती है इसलिए समय का हम सब के लिए बड़ा महत्व है एक बार की बात है एक व्यक्ति कई दिनों से इंटरव्यू देकर थक जाता है लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगती वह समय का इंतजार नहीं कर पाता एक बार वह इंटरव्यू देने जाता है लेकिन उसे लगता है कि मैं अब भी फेल हो जाऊंगा और वह आत्महत्या कर लेता है लेकिन उसकी आत्महत्या जब जब वह आत्महत्या कर लेता है तब उसी दिन उसका इंटरव्यू कॉल आता है और अब देखेंगे कि उसने अगर थोड़ा सा समय का इंतजार किया होता तो शायद यहां दिन उसे ना देखना पड़ता इसीलिए हर समय हर जगह समय का ही महत्व है हमें हर समय कुछ न कुछ करते रहना चाहिए कभी अपना समय नहीं गंवाना चाहिए समय के महत्व को पहचानती हुए हर समय कुछ न कुछ करते रहना चाहिए जो कार्य जिस समय पर करना है उसी समय कर लेना चाहिए वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत ऑल सी लापरवाही आज नहीं करेंगे कल करेगे यह सब बातें समय को धता दिखाने वाली है समय के मोहल्ले को पहचानना ही सबसे बड़ी समझदारी है समय हर किसी के लिए एक जैसा ही होता है हर किसी के लिए 24 घंटे एक दिन में 24 घंटे होती है हर किसी के लिए एक रात में 24 घंटे होते हैं लेकिन सभी लोग इसका एक जैसा फायदा उठाएगी यह जरूरी तो नहीं लेकिन हम सभी को एक जैसा फायदा उठाना चाहिए कुछ लोग एक ही नाम एक ही राशि के होने के बाद भी इतना आगे निकल जाते हैं कुछ लोग कितना पीछे रह जाते हैं तो इसका यही एक कारण है समय का सही सदुपयोग ना हो ना इसलिए समय का सभी को सदुपयोग करना चाहिए

Similar questions