Hindi, asked by himanshush3112, 10 months ago

essay on samay ka sadupyog

Answers

Answered by mohitkumar420
1

Answer:

मनुष्य के जीवन में समय की महत्वपूर्ण भूमिका है । वह व्यक्ति जो समय के महत्व को समझता है वही इसका सही उपयोग कर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है । परंतु दूसरी तरफ वे लोग जो समय की महत्ता की अनदेखी करते हैं अथवा समय का दुरुपयोग करते हैं वे जीवन पर्यत असफलता ही पाते हैं ।

समय उन्हें पतन की ओर धकेल देता है । अत: मनुष्य की सफलता और समय का सदुपयोग दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं प्रसिद्‌ध उक्ति है

प्रतिस्पर्धा के आधुनिक युग में तो समय की महत्ता और भी बढ़ गई है । आज समय गँवाने का अर्थ है प्रगति की राह में स्वयं को पीछे धकेलना । प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि जो पल एक बार गुजर जाते हैं वे कभी भी वापिस नहीं लौटते ।

सफलता के लिए यदि व्यक्ति समय रहते प्रयास नहीं करता तो वह जीवन पर्यंत ठोकरें खाता रहता है और उसकी सफलता मृगतृष्णा की भांति उससे मीलों दूर रहती है । अत: यह आवश्यक है कि यदि संसार में हम एक अच्छा और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हम समय के महत्व को समझें और हर क्षण को उसकी पूर्णता के साथ जिएँ ।

समय को यदि हम और विस्तृत रूप में समझें तो कह सकते हैं कि समय ही विश्व का निर्माता और विनाशक है । यह सदैव गतिमान है । किसी विशेष व्यक्ति के लिए यह कभी नहीं रुकता है । उसकी यह शाश्वत प्रकृति इस सृष्टि के आदि से है और भविष्य में शाश्वत बनी रहेगी ।समय पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। यदि एकबार यह चला जाए, तो कभी वापस नहीं आता। यह हमेशा आगे की ओर सीधी दिशा में चलता है और न कि पीछे की ओर। इस संसार में सब कुछ समय पर निर्भर करता है, समय से पहले कुछ भी नहीं होता है। कुछ भी करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है। यदि हमारे पास समय नहीं है, तो हमारे पास कुछ भी नहीं है। समय को नष्ट करना इस पृथ्वी पर सबसे बुरी चीज मानी जाती है क्योंकि, समय की बर्बादी हमें और हमारे भविष्य को बर्बाद करती है। हम कभी भी बर्बाद किए हुए समय को फिर से प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यदि हम अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, तो हम सब कुछ नष्ट कर रहे हैं।

कुछ लोग समय से ज्यादा अपने धन को महत्व देते हैं हालांकि, सत्य तो यही है कि समय से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। यह समय ही है, जो हमें धन, समृद्धि और खुशी प्रदान करता है हालांकि, इस संसार में कुछ भी समय को नहीं दे सकता। समय का केवल उपयोग किया जा सकता है; कोई भी समय को खरीद या बेच नहीं सकता। बहुत से लोग अपना जीवन अर्थहीन ढंग से जी रहे हैं। वे समय का उपयोग केवल अपने दोस्तों के साथ खाने, खेलने या अन्य आलसी क्रियाओं को करने में करते हैं। इस तरह से वे दिन और वर्षों को व्यतीत करते हैं। वे कभी भी नहीं सोचते कि, वे क्या कर रहे हैं, किस तरीके से कर रहें हैं, आदि। यहाँ तक कि, उन्हें गलत तरीके से समय को बर्बाद करने का भी पश्चाताप भी नहीं होता और कभी उसके लिए अफसोस महसूस नहीं करते हैं। अप्रत्यक्ष रुप से, वे अपना बहुत सा धन और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण समय खो देते हैं, जिसे वे कभी भी वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

Answered by rakhister80
6

समय का सदुपयोग

जीवन में समय का अत्यधिक महत्व है। समय सबसे बलवान है। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है और 'न ही यह पुनः लौटकर आता है। समय किसी का गुलाम नहीं है। वह अपनी गति से चलता है। समय के मूल्य को पहचानना ही समय का सदुपयोग है। समय का महत्व न पहचानने वाला व्यक्ति बाद में पछताता रह जाता है। इसलिए कहा गया है कि

अब पछताए होत क्या,

जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

समय कठोर होने के साथ - साथ उदार भी है। जो व्यक्ति उचित समय को पहचानकर उसका सदुपयोग करता है वह जीवन में सफलता प्राप्त करता है। इसीलिए कहा गया है कि कोई भी कार्य कल पर नहीं टालना चाहिए क्योंकि बीता समय फिर नहीं आता है। कबीरदास जी ने कहा भी है ―

काल करै सौ आज कर, आज करै सो अब।

पल में परलै होयगी, बहुरि कब होगी।समय भी ऐसे व्यक्तियों को क्षमा नहीं करता जो उसे व्यर्थ गँवा देते हैं। समय उनके लिए निर्म न्यायाधीश बनकर आजीवन पछताते रहने की सज़ा सुना देता है। जो व्यक्ति समय का सदुपयोग करते हैं उनके साथ मित्र जैसा व्यवहार करते हुए जीवन को उन्नत बनाता है। यही कारण है कि उस समय को कठोर और हितैषी दोनों रूपों में बताया गया है। संसार के जितने भी महान व्यक्ति हैं, उनकी महानता के पीछे समय के सदुपयोग का मूल मंत्र छिपा हुआ है।

समय का मूल्य समय के पारित होने पर ज्ञात होता है। समय का भयंकर शत्रु आलस्य है। आलस्य ही मनुष्य को समय नष्ट करने की प्रेरणा देता है। इस कारण आलस्य को त्याग कर यदि हम निरंतर कर्म करते रहें तो हम कभी भी समय को नष्ट नहीं करेंगे और जीवन में भी सफलता प्राप्त करेंगे। समय के महत्व को न समझना ही समय का सबसे बड़ा दुरुपयोग है। अत: समय के दुरुपयोग से हमें सदैव बचना चाहिए।

समय का मूल्यांकन करके हम समय का सदुपयोग करें तो सफलता निश्चित रूप से मिल सकती है। समय के सदुपयोग के लिए यह भी आवश्यक है कि हम व्यवस्थित और सुनियोजित रूप से कार्य करें। ऐसा करके हम अपनी अल्प - शक्ति और साधनों से ही बड़े कार्य भी सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

Similar questions