Hindi, asked by cspoor7v1iumar, 1 year ago

Essay on save earth in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
0
पानी को रखें बचा कर

प्रृकति के नज़ारे सदाबहार नहीं होते। कभी-कभी ये प्रकति ही तबाही का कारण बन जाते हैं। पानी का इस्तेमाल कम करें और नल की लीकेज पर भी ध्यान दें।इससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

स्वच्छता का ध्यान रखें

अगर गंदगी फैलायेंगे तो पृथ्वी की सतह कमजोर होने का खतरा बना रहेगा इसीलिए सफाई का खास ध्यान रखें। अपने मौहल्ले से लेकर अपने कमरे तक को साफ़-सुथरा रखें।ताकि आप भी स्वस्थ रहें और आपकी धरती भी।

पॉलीथिन का करें कम प्रयोग

ये एक ऐसी गंदगी है जो जलने के बाद भी हमारे वातावरण को हानि पहुंचाती है और न जलने पर सतह को।इसीलिए इसका प्रयोग करना बंद करें।

ज़्यादा पेड़-पौधे लगायें

धरती को बचाने, ऐसे ही संवार के रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने ज़रूरी हैं। इसीलिए अपने घर से पौधे लगाने की शुरूआत करें।स्वच्छ हवा और वातावरण के लिए पेड़-पौधे लगाना ज़रूरी है।

प्रदूषण कम फैलायें

आप अगर हफ़्ते में एक दिन भी कार या बाइक न चला कर साइकिल चलायें तो आपकी सेहत भी ठीक रहेगी और प्रदूषण भी कम फैलेगा।गाड़ियों के प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ जाती है और इससे हमें नुकसान झेलना पड़ता है।

इस तरह से हम अपनी पृथ्वी को बचाने सकते हैं।

Similar questions