Hindi, asked by easyandyummyfopd2swe, 1 year ago

Essay on Save fuel for better environment in hindi words limit 700....please take it seriously because I have to submit on tomorrow that is 10/8/2018....please

Answers

Answered by stnaaz0786gmailcom
22





Essay on Save fuel for better environment & health in Hindi
ईंधन एक प्राकृतिक संसाधन है, जब यह एक रासायनिक या परमाणु प्रतिक्रिया से होकर गुजरता हैं तब उपयोगी ऊर्जा का उत्पादन होता है जो मानव जीवन को सुचारु रूप से चालने के लिए अत्यंत जरूरी हैं। कोयला, लकड़ी, तेल, पेट्रोल या गैस जलाने पर ऊर्जा प्रदान करते है और हमे बेहतर जीवन के साधन उपलब्ध कराते हैं। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं ईंधन मानव दावरा निर्मित नहीं किया जा सकता, यह केवल प्राकृतिक रूप से ही उपलब्ध है इसलिए हमे इसका उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हम इन्हे पूरी तरह से नष्ट कर देगे । हमे केवल अपने वाहनों को चलाने के लिए ईंधन की जरूरत नहीं है, अपितु ईंधन का उपयोग हमारे जीवन और माहौल को बेहतर बनाता है।

कोयला, तेल और गैस जैसे जीवाश्म ईंधन प्राकृतिक संसाधन हैं। इनके बढ़ते उपयोग से पृथ्वी के भीतर इनकी उपस्थिति कम होती जा रही हैं। अगर हम इसी तरह से बिना सोचे समझे इन प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह पूरी तरह से विल्पुत हो जाएगे। आज हमे वैकल्पिक और अक्षय स्रोतों को विकसित करने या प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की जरूरत हैं।

बेहतर होगा कि हम अपने पर्यावरण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईंधन की बचत करे। अब सवाल यह है की ईंधन की बचत एक बेहतर पर्यावरण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्यो जरूरी हैं। । आज औद्योगीकरण, मशीनरी, बिजली उपकरण और परिवहन के तेज साथन हमारे जीवन और समृद्धि के प्रतीकों में से एक बन गये है। इन सब को चलाने के लिए हम हर दिन तेल और गैस का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी हम यह नहीं समझ पाते की विकास का होना प्राकृतिक संसाधनों के बिना संभव नहीं हैं।



पेट्रोल या डीजल पर चलने मोटर वाहनों से छोड़ा गया धुआँ पृथ्वी की ओजोन परत को नष्ट कर रहा हैं। ओजोन परत की कमी के कारण, ग्रीन हाउस प्रभाव हो रहा है और पृथ्वी का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ये सब हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा हैं। साथ ही साथ यह हमारे पर्यावरण को भी नुकसान कर रहा है। यही समय है कि मानवता के विकास और सुरक्षा लिए जीवाश्म ईंधन के उपयोग को बंद करके ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का प्रयोग किया जाये। अगर हम हमारी जीवन शैली को समायोजित करना चाहते हैं और सकारात्मक आदतें विकसित करना चाहते हैं तो हमे पर्यावरण के खिलाफ नकारात्मक प्रवृत्तियों को बदलने और ईंधन को बचाने के की तत्काल आवश्यकता है। जीवन के हर क्षेत्र चाहे वह घर मे खाना पकाना हो या फिर ऑफिस में कम्प्युटर चलाना हमे ईंधन की आवश्यकता होती ही हैं।

How to Save fuel for better environment and health in Hindi- बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए ईंधन की बचत कैसे की जाये
आज सिर्फ हमारी लापरवाही और अज्ञानता की वजह से हमारे प्राकृतिक संसाधनों को बर्बाद हो रहे हैं। अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो पेट्रोल या डीजल लेकिन ही नहीं इस तरह के अन्य ईंधन जैसे प्राकृतिक गैस, प्रोपेन और तेल सभी बहुत जल्द ही गायब हो जाएगे। यहाँ हम बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए ईंधन बचाने के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं जो हमे ईंधन के विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल में मदद कर सकते हैं।

ड्राइविंग करते समय अपने वाहन की गति सीमा को धीमा तथा एक ही गति सीमा पर रखिए क्यूंकि गाड़ी की गति सीमा बढ़ने पर ईंधन की खपत भी बढ़ जाती हैं। क्लच का बहुत ज्यादा और अनावश्यक रूप से प्रयोग ईंधन की खपत को बढ़ा देता हैं। जहाँ तक संभव हो एयर कंडीशनर बंद रखें ।

कार का उचित रखरखाव के लिए भी आवश्यक है। एक निश्चित अवधि के बाद इंजन ऑयल बदल दे क्यूंकि गंदा इंजन ऑयल इंजन घर्षण को बढ़ा देता हैं तथा ईंधन की बर्बादी को बढ़ावा देता हैं।

जहाँ तक संभव हो कार पूल का इस्तेमाल करे, इससे ना केवल प्रदूषण तथा ट्रेफिक जाम की समस्या कम होगी अपितु तेल की बचत भी होगी।

खाना बनाते समय तथा घर में बिजली के उपकरणो का इस्टेमल करते समय भी ईंधन बचाया जा सकता है। बिजली के उपकरण जब उपयोग में न हों तो स्विच ऑफ कर दें। घर में बिजली के अच्छे तारों का इस्टेमल न केवल बिजली बचाने के लिए, अपितु बिजली के बिल में कटौती में भी सहायक होगा।











Answered by duragpalsingh
8

God gifted us many things. He made the world and our planet Earth. On Earth, we human are undoubtedly dependent on various things. We’re also dependent to Fuel. Aren’t we? Yes we’re dependent. Fuel is a thing when heated produce energy. 



                       We need various things for making ourselves good such as Food. For cooking food, we need fuel. So, Fuel is very important and its role is indispensable. For example: Food works like a fuel in human body. It gives energy to human body and helps in maintaining the growth and life of human and animals as well.



                       Fossil Fuels such as coal, petroleum, natural gas are mainly used in industries for various purposes. Electricity, the thing which we need daily as a source of energy is also produced by Fossil fuels. Rapid and Uncontrolled urbanization also has the demand of more Energy which is being produced by fuels. We can’t do much without fuels.



                        Combustion of fuels has a bad impact on our Environment and led to the pollution. Our environment includes birds, trees, water, air etc. We’re also willingly dependent on our Environment. Environment is clean than only we’ve fresh mind and healthy. Combustion of fossil fuels led the formation of greenhouse gases in the atmosphere. It harms our Environment. The air is mixed with greenhouse gases and we breathe. It effects on our lives and health. It may cause respiratory diseases such as asthma and pulmonary disorder. It may also harm to our ecosystem.



                         The ozone layer safeguards our earth. It defend us from the ultraviolet rays coming from the sun. The combustion of fuels produces greenhouse gases which led to the depleting of ozone layer faster. This affects the earth. We’ll suffer from it.



                          We need a peaceful environment and a better place to live. For making our environment safe we should not use vehicles much which need more fuel. Wow! It saves our money. Let’s make people aware of walking and using more and more bicycle not any fuel consuming vehicle. We should switch off engines while waiting for traffic light. 



                         Let’s use more and more LED bulbs and computer monitors. Let’s use CNG engines. Let’s use solar boats while travelling though water bodies. Let’s use clean renewable fuels. Let’s make our lives peaceful by saving fuel. Let’s make our future peaceful and brighter.  



Similar questions