essay on save water save earth in hindi
Answers
Answer:
सेव वाटर सेव अर्थ पर निबंध ( Essay on Save Water Save Earth in Hindi)
निबंध – 1 (300 शब्द)
प्रस्तावना
हमारी माँ समतुल्य प्रकृति ने हमें कई सारे उपहार प्रदान किये है, जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण है पानी, हमारे आस-पास इतने ज्यादे मात्रा में पानी मौजूद है कि हम प्रकृति के इस महत्वपूर्ण भेंट के महत्व को भूल चुके है। हम मनुष्यों द्वारा जल जैसे महत्वपूर्ण प्रकृतिक संसाधन का या तो दुरुपयोग किया जा रहा है या तो इसे ज्यादे मात्रा में उपयोग करके बर्बाद किया जा रहा है। यह वह समय है जब हमें इस विषय के गंभीरता को समझना होगा और जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे, क्योंकि यदि हम अभी से ही जल संरक्षण के पहल की शुरुआत करेंगे तभी हम भविष्य के लिए उपयुक्त मात्रा में जल सुरक्षित कर पायेंगे।
सेव वाटर सेव अर्थ
अभी भी भारत के कुछ ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रो में स्वच्छ जल एक बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है और कई लोगो को मात्र दो बाल्टी पानी के लिए प्रतिदिन कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। वही दूसरी तरफ हममे से कुछ लोग प्रतिदिन भारी मात्रा में जल व्यर्थ कर देते है। पीने के लिये स्वच्छ पानी की प्राप्ति हर नागरिक अधिकार होना चाहिए। हमे जल के महत्व को समझना होगा और जल संकट के कारणो को लेकर जागरुक होना पड़ेगा।
इसके लिए हमें अपने बच्चो को भी जल के सावधानीपूर्वक उपयोग और भविष्य के लिए जल संरक्षण के विषय में शिक्षित करना होगा। हमारे द्वारा स्वच्छ जल को भी दूषित कर दिया जाता है, जिससे यह हमारे पीने योग्य नही रहता है। जल संरक्षण के विषय में लोगो को जागरुक करने के लिये सरकार द्वारा कई परियोजनाएं शुरु की गयी है, फिर भी यह समस्या जस की तस की बनी हुई है और कई लोग अब भी जल संकट की इस भयावह समस्या से पहले की तरह ही जूझ रहे है।
निष्कर्ष
यह तो हम सब जानते है की जल के बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है, फिर भी इसके संरक्षण के लिये हमारे द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है। तो इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ीयो के लिये जल का संरक्षण करे क्योंकि जल बिना पृथ्वी से हर प्रकार का जीवन नष्ट हो जायेगा। जल के बिना पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, फसलों और स्वंय मानवजाति का भी पृथ्वी पर कोई अस्तित्व नही बचेगा। इसलिए यह वह समय है जब हमें इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, इसका सामना करने हेतु प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
Answer:
essay on save water save earth.