Essay on say no to plastic in hindi in 140
Answers
Answer:
Very bad to use plastic bags . We should not use plastic because it's very harmful for us. We can cause any diseases which is very very bad for us. Now government has also banned plastic. So if we say no to plastic so it is very helpful for our Indians.
Say no to plastic.
Explanation:
मानव द्वारा निर्मित चीजों में प्लास्टिक थैली (Plastic bag) ही ऐसी चीज है. जो माउंट एवरेस्ट से लेकर सागर की तलहटी तक सब जगह मिल जाती है. पर्यटन स्थलों, समुद्री तटो, नदी नालों नलियों, खेतों खलिहानों, भूमि के अंदर बाहर सब जगहों पर आज प्लास्टिक के कैरी बैग्स अटे पड़े है. लगभग तीस दशक पहले किये गये इस आविष्कार ने ऐसा कुप्रभाव फैलाया है. कि आज प्रत्येक उत्पाद प्लास्टिक की थैलियो में मिलता है. और घर आते आते ये थैलियाँ कचरे में तब्दील होकर पर्यावरण को हानि पंहुचा रही है।