Hindi, asked by raman123456, 1 year ago

essay on seasons of india in hindi ​

Answers

Answered by 86868686
1

बरसात का मौसम (वर्षा ऋतू) Rain Season

बरसात के मौसम में हर जगह पानी ही पानी होता है। इस मौसम में भारी बारिश के कारण सभी नदी तालाब पानी में उछाल मरते हुए प्रतीत होते है। वर्षा की संभावनाओं को लेकर आने वाले आकाश में बादलों को देखकर किसानों के दिलों में खुशी की लहर जाग उठती है।

कुएं और तालाब, पूल और नदियाँ, जो गर्मियों में सूख गए थे, वे अब पानी से परिपूर्ण हैं। सूखा खेत भी अब गीला होकर लहलहा रहा हैं, और धान और जूट अब पकने लगी हैं।

Similar questions