Hindi, asked by Harikrishnan8176, 1 year ago

Essay on Shailendra Kumar Kavi in Hindi

Answers

Answered by anuraj68
2

{{भू-आधार}

जीवन परिचय

शैलेंद्र कुमार वर्मा ' हिन्दुस्तानी

जन्म - 03 जून 1998

पिता - साबित राम वर्मा

माता - गीता देवी

जन्म स्थान - गांव सिरसिया नवाबगंज बहराइच उत्तर प्रदेश

इनका जन्म उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले नवाबगंज के सिरसिया गांव मे हुआ था इनके पिता एक अध्यापक थे इन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई 2013 मे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नानपारा बहराइच मे हुई देशभक्ति की भावना बचपन से ही इनमे कूट-कूट कर भरी थी मैट्रिक परीक्षा एवं द्वादश की पढाई नानपारा मे ही रहकर किया उस समय इनकी दैनिक स्थिति का अभाव था इन्होंने इंटरमीडिएट तक मैथ से किया बाद मे एक वर्ष रिक्त कर दिया क्योंकि आथिर्क स्थिति का अभाव था बाद मे स्नातक पढाई की किसान पी जी कालेज बहराइच उत्तर प्रदेश से कर रहे है

व्यक्तिगत जीवन

शैलेंद्र कुमार वर्मा

अन्य नाम - रवि , हिन्दुस्तानी

जन्म 03 जून 1998

स्थान - सिरसिया जमदान नवाबगंज बहराइच उत्तर प्रदेश

मैट्रिक की पढ़ाई - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नानपारा बहराइच

स्नातक - किसान पी जी कालेज बहराइच

पिता जी का नाम - साबित राम वर्मा (अध्यापक )

माता का नाम - गीता देवी (ग्रहणी)

भाई - शुभम कुमार वर्मा (छात्र )

बहन - पियंका वर्मा; बिभा वर्मा

विद्या मंदिर के

प्रिय मित्र - अभिषेक सिंह, हेमंत गंगवार

, धर्म - हिन्दू हिन्दुस्तानी

मेरी सोच - मै भारत माता का बेटा हू इसलिए वतन से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नही मुझे गर्व है कि मै हिन्दुस्तानी हू और जिसको इस वतन से प्रेम नही है उसको मेरे देश मे रहने का अधिकार नही है हिन्दुस्तान मे रहना तो वन्दे मातरम् कहना है जय हिंद

Similar questions