Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

Essay on start up India in Hindi

It’s urgent best answers will be marked as brainliest

Answers

Answered by stuyogita5195
2

स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, भारत के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये मोदी सरकार द्वारा 16 जनवरी 2016 को चलाया गया नया अभियान है। ये अभियान देश के युवाओं के लिये नये अवसर प्रदान करने के लिये बनाया गया है। पी.एम. मोदी ने 15 अगस्त 2015, को नई दिल्ली, लाल किले से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुये इस अभियान के बारे में बात की थी। ये पहल युवा उद्यमियों को उद्यमशीलता में शामिल करके बहुत बेहतर भविष्य के लिये प्रोत्साहित करेगी। कार्यक्रम के अनुसार, लगभग 125 लाख बैंकों की शाखाएँ युवाओं (कम से कम एक दलित या आदिवासी और एक महिला उद्यमी) को ऋण प्रदान करके प्रोत्साहित करेंगी। ये अभियान भारत में लोगों के लिये नये रोजगारों का निर्माण करेगा।

भविष्य के लिये मोदी सरकार द्वारा 16 जनवरी 2016 को चलाया गया नया अभियान है। ये अभियान देश के युवाओं के लिये नये अवसर प्रदान करने के लिये बनाया गया है। पी.एम. मोदी ने 15 अगस्त 2015, को नई दिल्ली, लाल किले से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुये इस अभियान के बारे में बात की थी। ये पहल युवा उद्यमियों को उद्यमशीलता में शामिल करके बहुत बेहतर भविष्य के लिये प्रोत्साहित करेगी। कार्यक्रम के अनुसार, लगभग 125 लाख बैंकों की शाखाएँ युवाओं (कम से कम एक दलित या आदिवासी और एक महिला उद्यमी) को ऋण प्रदान करके प्रोत्साहित करेंगी। ये अभियान भारत में लोगों के लिये नये रोजगारों का निर्माण करेगा।

Answered by Wh0is1heEdit0r
2

Answer:

Start-up India is a much-needed initiative that was started by Narendra Modi in 2015. We all know India is a land full of talented people. However, the youth does not have many opportunities to fulfill their dreams and ambitions. Thus, this campaign is a great kick-start for the youth to accomplish their goals. Our prime minister announced it on Independence Day. It got launched on 16th January, to give a helping hand to the youth.

Explanation:

स्टार्ट-अप इंडिया एक बहुत जरूरी पहल है जो 2015 में नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। हम सभी जानते हैं कि भारत प्रतिभाशाली लोगों से भरा हुआ देश है। हालांकि, युवाओं के पास अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई अवसर नहीं हैं। इस प्रकार, यह अभियान युवाओं को उनके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक महान किक-स्टार्ट है। हमारे प्रधान मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा की। युवाओं को मदद देने के लिए इसे 16 जनवरी को लॉन्च किया गया।

Similar questions