essay on street vendors in Hindi
Answers
Answer:
फेरी वाला (स्ट्रीट हॉकर) पर अनुच्छेद । Paragraph on the Street Hawkers in Hindi Language!
फेरी वाले भारत के नगरों एवं ग्रामों में सर्वत्र दिखाई पड़ते हैं । फेरी वाला खाने पीने के अथवा अन्य समान की फेरी लगाकर मुहल्लों में घूमता है । एक फेरी वाला अधिकतर समान से भरी टोकरी सिर पर लेकर घूमता है । फेरी वाला तरह-तरह का सामान एवं विभिन्न खाने-पीने का सामान लेकर आता है ।
सामान्यत: फेरी वाला प्रात: काल टोकरी में फल एवं सब्जियाँ बेचकर अपनी जीविका कमाता है । जो लोग नगरों एवं गांवों में रहते हैं सुबह-सुबह फेरी वाले की पुकार सुनते हैं । वह अपने साथ बहुत सी फल एवं सब्जियां लाता है । उसकी पुकार सुनकर महिलायें उससे फल सब्जियाँ खरीदने के लिये उसे घेर लेती हैं ।
फेरी वालों का कभी-कभी ऐसे ग्राहकों से वास्ता पड़ता है जो विभिन्न पदार्थों के मूल्यों को लेकर मोल तोल करते हैं । कई बार उन्हें ग्राहकों की इच्छानुसार मूल्य को कम करना पड़ता है । इसके अतिरिक्त फेरी वाले साइकिल पर भी आते हैं जो कपड़े, बर्तन एवं दैनिक प्रयोग के अन्य सामान लाद कर लाते हैं ।