Essay on sunrise in hindi.
Answers
Answered by
223
सुर्योदय
सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही सुहावना लगता है। इस सुहावनी प्रभात बेला में आकाश में लालिमा छा जाती है। और सब जगह रोशनी ही रोशनी फैलती है और अंधकार नष्ट हो जाता है। सूरज के उगते ही दिन की शुरूआत होती है और हर तरफ चहल-पहल होने लगती है।
सुर्योदय के समय चारों तरफ शीतल, मंद और सुगंधित हवा चलती है और इसलिए इस समय लोग सैर करना पसंद करते है। इस समय सैर करने से मनुष्य निरोगी रहता है क्योंकि सूर्योदय के समय हवा में आक्सीजन की मात्रा अधिक होती है।
सूर्योदय होते ही फूल खिलते है, पक्षी चहचहाहट के साथ आकाश में यहाँ-वहाँ घूमते है। सब लोग प्रसन्न दिखाई देते हैं। इस समय अगर विद्यार्थी जल्दी उठकर अभ्यास करें तो उन्हें पाठ जल्दी याद होता है।
Answered by
13
Explanation:
here is your answer!!!
Attachments:
Similar questions