Hindi, asked by hashna, 1 year ago

essay on swacchta ka mahatv

Answers

Answered by saniarisha
8

सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है.हम सब को इस महत्वपूर्ण चीज़ कोसमझना होगा.साफ़ सफाई सिर्फ रास्तों में नहीं होनी चहिये.हमें अपने घरों को भीसाफ़ रखना होगा.हर रोज़ घर को पोछना और चमकना होगा.घर के सौचालय को भी स्वच्छ रखना चाहिए.उसमे फ्लश करना चाहिए औरक्लीनर भी स्तेमाल करना चाहिए.घर के बगीचों को भी साफ़ रखना होगा.वह कूड़ेनहीं फेकने चाहिए और पेड़ फॉधे उगने चाहिए.

हमें हमारे विद्यालय को भी साफ़ रख न चाहिए.हमें हमारे मैदानों में कचरा नहींफेकने चाहिए.साफ़ फफै सिर्फ आस पास की चीज़ो की नहीं होनी चाहिए बरनीखुद्की भी होनी चाहिए.हमें हर रोज़ नहाना चाहिए.हमें धुले हुए कपड़े पहननेचाहिए.

इससे हमारी इज़्ज़त भी बरगी और हम सब स्वस्थ भी रहेंगे.स्वच्छता न   अपनानेसे हमें तरह तरह की बीमारी हो सकती है और बहुत किस्म की चमरी की बीमारी भीहो सकती है.हम सब इन सब बिमारियों से सुरक्षित रह सकते है अगर हम स्वच्छरहेंगे तोह.अगर हम सब स्वच्छ रहेंगे तोह हमें तारो ताज़ा महसूस होगा.लोग भी हमेंपसंद करेंगे.

hashna: how to but?
hashna: ok
Answered by PiyushSinghRajput1
19
नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है हर भारतीय नागरिक का एक छोटा सा कदम। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिये। यहाँ पर हम कई लघु और बड़े निबंध आपके स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के लिये उपलब्ध करा रहे है चलिये इसके माध्यम से हम स्वच्छता को उनके जीवन का हिस्सा बनाये।

स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। इसमें बचपन से ही कुशल होना चाहिये जिसकी शुरुआत केवल हर अभिभावक के द्वारा हो सकती है पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है के रुप में।
साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2013 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये।

इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना करना चाहिये। कई क्रियाओं के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को प्रचारित किया जाता है जैसे स्कूल परिसरों की सफाई, क्लासरुम की सफाई, लैब की सफाई, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, गंदगी को अलग करना, निबंध लिखना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, कविता पाठन, समूह चर्चा, डॉक्यूमेंटरी वीडियों आदि।

Similar questions