Hindi, asked by surjeetk6, 3 days ago

Essay on swachh bharat in Hindi

Answers

Answered by shettyj386
0

Answer:

2 अक्टूबर 2014, को शुरु हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधी जी के 150वी जयंती, 2019 तक भारत को 'स्वच्छ भारत' करना था। इससे अच्छी गांधी जी को क्या श्रध्दांजलि होगी, अपने सपनों का भारत देखने की। ... खुले में शौच की प्रवृति से भारत को मुक्ति दिलाना ही इसका प्रथम ध्येय है। इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया।

Answered by barikamit191
0

Answer:

स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति , समाज , पर्यावरण , भूमि , देश यानि हर किसी के लिए अति आवश्यक है।न केवल अपने घर बल्कि गली , मोहल्लों , पार्कों , सड़कों , सार्वजनिक स्थानों आदि को स्वच्छ रखना अति आवश्यक है।

क्योंकि जहां स्वच्छता होगी , वहां बीमारियां का नामोनिशान नहीं होगा और बीमारियां नहीं होंगी तो व्यक्ति का तन स्वस्थ रहेगा , तन स्वस्थ होगा तो मन भी अपने आप स्वस्थ रहेगा।

वैसे इस अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल 1999 में ही हो गई थी। लेकिन उस वक्त इसका नाम “निर्मल भारत अभियान ” था। भारत सरकार ने उस वक्त ग्रामीण स्वच्छता और पूर्ण स्वच्छता के लिए एक आयोग गठित किया था। 2012 में इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन ने मंजूरी दी थी। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसमें देश के हर राज्य , हर जिले , हर गांव और हर व्यक्ति को शामिल किया गया।जिससे इसे जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

यह अभियान संम्भवत: भारत का सबसे बड़ा अभियान हैं। जिसमें न सिर्फ सफाईकर्मीयों बल्कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की कोशिश की गई और इसे एक जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया गया हैं।

Explanation:

Plz mark me as brainliest answer

Also Like and Rate if its helpful for you

:)

Similar questions
Math, 8 months ago