Hindi, asked by kaurjas2962, 1 year ago

essay on swachh bharat in hindi abour 150 words not Abhiyan

Answers

Answered by abhishek5335
59
swachh bart par easey write
Attachments:
Answered by bhatiamona
50

Answer:

स्वच्छ भारत पर निबंध

स्वच्छता किसको पसंद नहीं और जहां स्वच्छता रहती है वहाँ स्वच्छ वातावरण होता है। स्वच्छता स्वस्थ तन-मन का निर्माण करती है। हमारे भारत में उतनी साफ-सफाई व स्वच्छता से लोग नहीं रहते, जैसे रहना चाहिए। हमारी संस्कृति इतनी प्राचीन है। हमारी यहाँ पवित्रता और स्वच्छता को इतना महत्व दिया गया है लेकिन उसके बावजूद हम भारतीयों में गंदगी करने की आदत है। मेरा एक मित्र विदेश यूरोप में गया था। लौटकर आकर उसने बताया कि यूरोप के देशों में तो जबरदस्त साफ-सफाई रहती है। सड़कों आदि पर जरा भी गंदगी नही मिलेगी। लोग स्वच्छता बनाये रखने के नियमों का पूरा पालन करते हैं। थोड़ी भी गंदगी करने पर बहुत ही भारी जुर्माना लगाया जाता है। हमारा भारत में ऐसा क्यों नहीं होता। इसके लिए अब हम सब भारतीयों को कुछ करना होगा।

हमारी सरकारों को स्वच्छता के संबंध में सख्त कानून बनाने होंगे। लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें कड़े नियमों और सख्त कानून का भय भी गंदगी के कारण हमारे देश में अनेक बीमारियों का जन्म होता है। जिससे नागरिक अस्वस्थ रहते हैं और अस्वस्थ नागरिक देश के विकास अपनी पूरी शक्ति से योगदान नहीं दे सकते। अगर हमें अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो हमें स्वच्छ भी रहना होगा। अगर हमें अपने देश को आगे ले जाना है विकास के पथ पर निरंतर बढ़ाते रहना है तो हमें अपने देश को साफ एवं स्वच्छ करना होगा। जो भी बाहर से आये हमारे देश की स्वच्छता की तारीफ करके जाये, ऐसे स्वच्छ भारत का हमें निर्माण करना होगा।

Similar questions