India Languages, asked by divyarDeva1bi2anishu, 1 year ago

Essay on Swachhta: my need


sam139: how many words

Answers

Answered by Anonymous
1
स्वच्छ विद्यालय और स्वच्छ भारत, एक बढिया विचार है। इस से हिंदुस्थन और हिन्दुस्थानियों का भलाई होगा। यह सही समय है कि हम पूरे देश भर की इस समस्या का हल निकालें।
2अक्टोबर2014 को प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया।महात्मागाँधीका यह एक सपना था कि सब भारत वासी स्वच्छता के बारे में सीखें और उसका अमल करें। वे पर्यवरण को साफ रखने में काफी ध्यान देते थे।
अगर सब नागरिक छोटे और बड़े अपने घर को और आसपास के जगहों को साफ रखें तो बीमारियाँ फैलना बंद हो जायेंगी। हमारा घर, मुल्क, और देश सुन्दर दीखेंगे। सफायी के मामले में हम हिंदुस्तानी विदेशी वासियों से बहुत पीछे हैं। भारत को स्वच्छ और साफ रखने से हमारे पैसे, जो अस्पतल में और दवाइयों के लिये खर्च कराटे हैं, बच जायेंगे । हम देश को विकास की और ले जा सकेंगे। सफाई और स्वच्छताभारतकेसभीनागरिकों की एकसामाजिकजिम्मेदारी बनती है।
स्वच्छभारतसेसार्वजनिकस्वास्थ्यऔरसफाईबढ़ेंगेऔरगरीबोंकेपैसेभीबचेंगे। इससे भारतकी आर्थिकस्थितिमेंसुधारहोगा। सिर्फ दो घंटेहर हफ़्ते लगाना है हमें इस काम में। स्वच्छ भारत में लोगनागंदगीकरेंगेऔरनाकरनेदेंगे।
विद्यालयोंमें छोटे बच्चे सफाई और स्वास्थ्य के बारे में सीखते हैं। गंदगी, कूड़ा, और कचरे से होनेवाले नुकसान भी समझते हैं। विद्यार्थी बडे हो कर जब नागरिक बन जायेंगे, तब भारत को स्वच्छ और साफ रखेंगे। विद्यार्थियों को सवास्थ्य के बारे मे जानकारी होने से वे अच्छे संस्कार भी सीखेंगे। और अपने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक रहेंगे।
विद्यालयों में विद्यार्थियों को सब कुछ साफ रखने की आदत पडजाती है, तब वे बिना बताये ही अपनी जगाह के साथ साथ असपास के जगहों को भी साफ और सुन्दर रखने का जिम्मेदारी ले लेंगे। जहाँ पर सरकार या नगर पालिका अच्छाप्रबन्धन नहीं कर पाती है, वहां कुछ स्वैच्छिक संस्थानों को सफाई के कम सौंपना चाहिये। इन संस्थानों को कुछ नाममात्र भुगतान भी दिया जा सकता है।
हमें गावों में और ज्यादा शौचालय बनानेहोंगे। इस में नगर मुनिसिपलिटी और पंचायत की विशेष भूमिका है। भारत की स्वच्छता की यह कोशिश मानव शृंखला बनकर और बढ़ेगा। अखबार,टीवीऔररेडियोपरप्रसारणोंऔरचर्चाओंलोगोंकीजानकारीबढ़ेगी। कुछ सालों के बाद हिंदुस्तान पश्चिमी देशों जैसे एकदम बढिया और सुन्दर हो जाएगा। यह मेरी आशा है।

(listen i didn`t copy from anywhere just i use translate english to hindi hope u will understand)

Answered by Avi11111111
0
Swachhata is one of the essential need of a human being because a person just can't live in unhygienic society and rubble as this leads to poor health conditions of that particular individual living in that area.

Perhaps the Swachhat Bharat mission is also on the roll due to efforts of our honorable prime minister Narendra Modi, because he understands the need of Swachhata in India as well as that guy knows that India earns lot of money from tourism only. If there won't be any swachhata in our society than who the hell will come to India?

Counties changes and develops more by taking a small step towards cleanliness, then why can't we take that small step of Swachhata for our own development
Similar questions