essay on Swasth Bachche Swasth Bharat
Answers
The programme is an initiative of Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) to prepare a physical Health and Fitness Profile Card for more than 12 lakhs of Kendriya Vidyalaya students.
Program:
The programme aims to provide a comprehensive and inclusive report card for children covering all age groups and children of different abilities.
Its main objective is to make students, teachers and parents aware about the importance of good health and fitness and encouraging 60 minutes of play each day.
The programme also intends to imbibe values of Olympics and Paralympics amongst students.
The objectives are bringing back the childhood amongst children, make recreational games and physical activity an integral part of learning process, motivating potentially outstanding performers in various games and sports of excellence, using technology for analytics and data capture and giving access to schools, parents and teachers.
PLZ MARK ME BRAINLIST
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने 21 अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कार्यक्रम “स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ भारत” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय के 12 लाख से अधिक छात्रों के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती कार्ड बनाये जाएगे। श्री प्रकाश जावेडकर ने कोच्चि के अलुआ में स्थित केन्द्रीय विद्यालय नाड में आयोजित कार्यक्रम में इस कार्ड का अनावरण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य सामान्य शिक्षा को सशक्त कर देश में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करना है। सरकार का लक्ष्य सभी के लिए गुणवत्ता परख शिक्षा सुनिश्चित करना भी है। केरल में स्थित केन्द्रीय विद्यालय ने अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक गुणवत्ता प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अधिक सम्मिलित करने की प्रणाली बनाने की आवश्यकता है।
समारोह के दौरान श्री प्रकाश जावेडकर ने केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों से बातचीत भी की। समारोह में जिलाधिकारी श्री मोहम्मद वाई शफीरुल्ला और केन्द्रीय विद्यालय के अपर आयुक्त श्री यू एन खावरे के साथ-साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया। इस दौरान स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत प्रदर्शनी और बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन भी किया गया।
“स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ भारत” कार्यक्रम में विभिन्न क्षमताओं और सभी आयु वर्ग वाले बच्चों को विस्तृत और सम्मिलित रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा।
mark as brainlist