Essay on swasth Bache swasth Bharat
Answers
here is your answer!!!!!
स्वच्छ भारत अभियान। ❤
स्वछ भारत इस एक वाक्य से हमारे सामने अस्वच्छता की तस्वीर सामने आती है। अस्वच्छता मतलब अस्वस्थता को निमंत्रण देना। स्वच्छता सभी के लिये बहुत जरुरी कार्य है हालांकि अस्वास्थ्यकर स्थिति के कारण बीमारी को कम करने के साथ ही मृत्यु दर के कम के लिये ये बच्चों के लिये बहुत जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छा कार्य है ❤और यदि माता-पिता के द्वारा बचपन से इसको बढ़ावा देने वाले कार्यों को किया जाये तो बच्चों द्वारा इसे एक अच्छी आदत के रुप में अनुसरण किया जा सकता है। स्वच्छता के महत्व और जरुरत के बारे में जानने के साथ ही उनकी पहली और सबसे जरुरी जिम्मेदारी☺ के रुप में स्वच्छता को हरेक बच्चे को समझना जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमें अच्छे जीवन की ओर बढ़ावा देती है और हमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ बनाती है।
hope it's help you!!!!!!! ✌✌