Hindi, asked by gas43, 11 months ago

essay on the importance of summer camp in hindi​

Answers

Answered by tanishk8006
1

Answer:

वर्ल्ड कप 2019

राज्य

बॉलीवुड

स्पोर्ट्स

इंटरेस्टिंग

टेक नॉलेज

नो फेक न्यूज़

बिज़नेस

राशिफल

जीवन मंत्र

यूटिलिटी

लाइफस्टाइल

रियल एस्टेट

न्यूज़ ब्रीफ

ई-पेपर

देश

वीडियो

फोटो

हेल्थ

इन वजहों से बच्चों के लिए जरूरी है समर कैंप, जानें ये 10 बातें

गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है।

Bhaskar

समर कैंप में मौज-मस्‍ती करते बच्‍चे।

Dainikbhaskar.Com

May 16, 2016, 04:16 PM IST

लखनऊ. गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर, इंदिरानगर, अलीगंज और आलामबाग समेत कई इलाकों में किड्स समर कैंप का आयोजन शुरू हो चुका है। आगे पढ़िए समर कैंप का कितना है फीस… -एक्सपेरिमेंट डांस सेंटर के ऑनर ऋषि तिवारी ने बताया कि ये समर कैंप ज्यादा महंगे नहीं होते, बल्‍कि अफ्फोर्डेबल होते हैं। -समर कैंप की फीस 1000 से 3000 रुपए तक है। 10 बातें, जो हैं फायदेमंद 1. समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। 2. समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। 3. खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं। 4. समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है। 5. पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी से बच्चों में पर्यायवरण को हरा-भरा रखने की समझ पैदा होती है। 6. समर कैंप में सबसे ज्यादा मजेदार पूल पार्टी होती है, जिसमें मौज-मस्ती के साथ-साथ स्वच्छता का भी ज्ञान मिलता है। 7. वर्किंग पेरेंट्स के लिए समर कैंप सबसे अच्छा समय होता है। बच्चा मां-बाप को तलाशना कम कर देता है। ऐसे में पेरेंट्स भी टेंशन फ्री हो कर काम कर लेते हैं। 8. जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है। 9. बच्चे के अंदर का हेजिटेशन (हिचक) कम होता है। 10. समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं। इन जगहों पर लगा है समर कैंप -लखनऊ स्‍थित मंजरी इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड परफॉर्मिंग आर्टस में एक महीने के लिए वेस्टर्न डांस, योगा, टाइक्वांडो, वोकल, आर्ट क्रॉफ्ट जैसे कोर्सेज सिखाए जा रहे हैं। -यह सब कोर्सेज एक हजार से 2 हजार रुपए में ही उपलब्ध हैं। -यह अलग-अलग शिफ्ट में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सिखाए जाते हैं। -इसके अलावा शांति जूनियर, टाइनी टॉट्स, ट्री हाउस, सीएमएस, लखनऊ पब्लिक स्कूल और कॉलेजेस में बच्चों के लिए स्पेशल समर कैंप लगे हैं। -इसमें स्विमिंग से लेकर पावर योगा, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे अन्य स्पोर्ट्स और डांस क्लासेज का आयोजन किया जा रहा है। -इन सभी कोर्सेज की फीस 2 हजार से 3 हजार रुपए के बीच है और इन सभी में एक महीने की ड्यूरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। -बच्चे अपने पसंद और सुविधा के अनुसार इसमें से किसी भी एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। आगे की स्‍लाइड्स में देखिए मौज-मस्‍ती करते बच्‍चें की अन्‍य फोटोज…

Similar questions