Essay on this topic pls
Answers
Answer:
time
hope it helps you and if helps pls mark me as brainleist
Answer:
इंडियन रेलवे से आए दिन सफर करने वालों को इस बात की समझ होती है कि उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है, लेकिन कभी-कभी सफर करने वालों के लिए आज हम कुछ आवश्यक जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपका रेलवे सफर आसान और सुरक्षित हो सकता है। इन बातों को कहीं नोट कर लें या फिर याद कर लें, ताकि भविष्य में कभी भी भारतीय रेल से सफर करते समय आपको तकलीफ ना हो।
ज्यादा बैग न पैक करें
घर वालों के साथ हों या अकेले, ट्रेन के सफर की तैयारी करते समय कोशिश करें कि कम से कम बैग ही तैयार करें। यानी बैग की संख्या कम हो। सफर में ट्राली बैग ज्यादा सहूलियत देते हैं। कुली न मिलने पर आप उन्हें आराम से खींच भी सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर रखें
जिस इलाके में जा रहे हैं वहां के बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसके अलावा जरूरी ड्रॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस पहचान पत्र के रूप में अपने पास जरूर रख लें।
चेन ताला जरूर रखें
ट्रेन में सफर के दौरान अपने सामान के प्रति सर्तक रहना जरूरी है। अगर आपके साथ कई बैग हैं तो उन्हें चेन और ताले से बांध कर रखें। इसके लिए जंजीर वाले ताले रखना न भूलें।
समय से थोड़ा पहले पहुंचे
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के निश्चित समय से थोड़ा पहले पहुंचे। कई बार अचानक से प्लेटफार्म नंबर बदल भी दिए जाते हैं। स्टेशन पर रेलवे के दिशा-निर्देश पढ़ना जरूरी होता है।
अंजान व्यक्ति से सर्तक
स्टेशन पर हों या ट्रेन में, किसी भी अंजान व्यक्ति से ज्यादा बात न करें। लंबे सफर में अगर बात करते भी हैं तो उसके हाथ का दिया हुआ कुछ भी बिल्कुल न खाएं पिएं। ये सुरक्षा की दृष्टि से आपके लिए बेहतर होगा।
सामान पर रखें पैनी नजर
ट्रेन का इंतजार करते समय अपने सामान पर नजर रखें क्योंकि स्टेशन पर अक्सर चोर घूमते रहते हैं। ये यात्रियों पर पैनी नजर रखते हुए उनका सामान पार कर देते हैं।
साथ ले जाएं ऐसा फूड
ट्रेन के अंदर का खाना नहीं पसंद है तो अपने साथ ऐसा फूड ले जाएं जो जल्दी खराब ना हो। क्योंकि जरूरी नहीं कि जिस स्टेशन पर गाड़ी रुके वहां पर उस समय खाना मिल सके।
इस समय जाएं बाथरूम
ट्रेन के बाथरूम में सुबह-सुबह और रात में 8 बजे से 9 बजे के बीच ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए आप सुबह अर्ली मॉर्निंग या फिर लेट नाइट जाएंगे तो ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा। जब भी बाथरूम जाएं तो अपने घर वालों को बता कर जाएं ताकि वो सामान पर नजर रख सकें