essay on traffic rules in hindi
Answers
Answered by
7
हम अपनी रोज की दिन क्रिया में किसी न किसी कार्य के लिए सड़क का प्रयोग करते है। हर रोज न जाने सड़को पर कितने हादसे होते है जिनमें लोग अपनी जान भी गँवा देते है। सड़क हादसों के कारण मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। सड़क हादसे कम हो और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यातायात के बहुत से नियम बनाए है और उनका पालन करना हमारा कर्तव्य है।
सड़को पर जगह जगह पर चिन्ह बने होते है जो हमें आहे के रास्ते के बारे में बताते है। अगर बाईं ओर का तीर बना है तो हमें बाई ओर मुड़ना है अगर दाईं तरफ का बना है तो दाईं ओर मुड़ना है। सड़क के चौराहे पर तीन बती लगी होती है। जिसमें लाल बती होने का मतलब है रूकना। पीली बती का मतलब है चलने के लिए तैयार होना और हरी का मतलब है चलना। हमें अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करना चाहिए बेशक थोड़े समय के लिए ही क्यों न खड़ी करनी हो। एक तरफा रोड़ पर कतार में चलना चाहिए जिससे आपको और दुसरों को असुविधा न हों। हॉर्न बजाना भी वर्जित है। यु टरण लेने से पहले पीछे वाले वाहनों को हाथ से मुड़ने का संकेत देना चाहिए।
नियमों को तोड़ने वाले का चलान करना चाहिए। अगर एक की व्यक्ति बार बार नियमों को तोड़े तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए। स्कूलों में भी बच्चों को यातायात के नियमों को विषय में पढ़ाया जाना चाहिए और माँ बाप को भी बच्चों को नियमों का पालन करना सिखाना चाहिए। इन नियमों का पालन करके हम अपनी और सड़क पर चल रहें बाकि लोगों की सुरक्षा कर सकते
hope will help u
pl mark it brainlest......
सड़को पर जगह जगह पर चिन्ह बने होते है जो हमें आहे के रास्ते के बारे में बताते है। अगर बाईं ओर का तीर बना है तो हमें बाई ओर मुड़ना है अगर दाईं तरफ का बना है तो दाईं ओर मुड़ना है। सड़क के चौराहे पर तीन बती लगी होती है। जिसमें लाल बती होने का मतलब है रूकना। पीली बती का मतलब है चलने के लिए तैयार होना और हरी का मतलब है चलना। हमें अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करना चाहिए बेशक थोड़े समय के लिए ही क्यों न खड़ी करनी हो। एक तरफा रोड़ पर कतार में चलना चाहिए जिससे आपको और दुसरों को असुविधा न हों। हॉर्न बजाना भी वर्जित है। यु टरण लेने से पहले पीछे वाले वाहनों को हाथ से मुड़ने का संकेत देना चाहिए।
नियमों को तोड़ने वाले का चलान करना चाहिए। अगर एक की व्यक्ति बार बार नियमों को तोड़े तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए। स्कूलों में भी बच्चों को यातायात के नियमों को विषय में पढ़ाया जाना चाहिए और माँ बाप को भी बच्चों को नियमों का पालन करना सिखाना चाहिए। इन नियमों का पालन करके हम अपनी और सड़क पर चल रहें बाकि लोगों की सुरक्षा कर सकते
hope will help u
pl mark it brainlest......
Answered by
3
Answer: Traffic Rules की बात करे और Driving Licence की बात करे तो सभी को Traffic Rules in Hindi मे बात करेगे जिसकी मदद से आपको आय (Traffic Rules) को बेहतर ढंग से समझ पाएगे, तथा आवेदन के बाद की प्रक्रिया जिसमे Divining Licence Online Test होता है, उसमे यहॉ उपलब्ध सभी कुछ महत्वपूर्ण साबित होगे और जो भी लेख यहॉ पर प्रस्तुत कर रहे है, ज्यादातर सभी राज्यो मे एक समान ही प्रश्न आते है, तो चिन्ता करने की जरुरत नही यहॉ पर सब कुछ हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है।
Explanation: <a href=”https://sarkarihelp.com/traffic-rules-in-hindi/”>Traffic Rules in Hindi</a>
Similar questions