Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Essay on truth of life in hindi.

Answers

Answered by TheLifeRacer
9
♠हेया दोस्त। नमस्कार☺

♦सचाई पर निबंध निम्नलिखित रूप से नीचे दर्शाया गया है।
----------------------------------------------------------------
★सचाई --सचाई का मतलब होता है,की हम किसी के बातो पर कितने विसवाश करते है।विशवाश की ही प्रयाय है,सचाई।

♠,सचाई हमारे जीवन में काफी मायने रखता ,अगर हमारे बातो को कोई विश्वाश नहीं करने वाला तो हम दुनिया में अकेले रह हो सक्ते है,क्योकि दुनिया की नींव ही सचाई पर टिकी हुई है,जिस प्रकार से घर स्तम्भो पर टिके होते है,उसी प्रकार मनुष्य भी सचाई पर ही टिका हुवा है,अन्यथा विनाश निश्चत है,आज पूरा संसार एक दूसरे से बंधा हुवा है,जुड़ा हुवा है,जो सिर्फ और सिर्फ और सिर्फ सचाई के कारण है, आज हमें अगर अपनी जीवन में इसकी
बहुत जरूरत है,

♥जो मनुष्य झूठ बोलते है ,उनका जीवन नारकीय हो जाता है, मनुष्य की वाणी ही सब कुछ होता ,उसी मुख से मनुष्य पान खाता और उसी मुख से लात खाता जिसमे उसकी कोई गलती नहीं गलती सिर्फ और सिर्फ उसकी मुख यानि वाणी की गलती है,जो पान भी खिलाया और लात भी इस उदाहरण से यह स्पष्ट होता है,की सचाई बोलने वालों का ही स्वागत होता है,और हमेशा मिथ्या भाषी लोगो को दुर्दुराय जाता है,कोई विश्वाश नहीं करता उस गलत भाषी मनुष्य पर ,सचाई हमे सब कुछ दे सकती है,यहाँ तक की रिश्तों की डोर भी सचाई पर ही टिक्की रहती ,प्यार एक सचाई की सच्चा उदाहरण है,जो सचाई रूपी पवित्र धागे बांधा होता है,

♥सच्चा दोस्त कभी भी धोखा नहीं देता,हमेशा हमारा साथ देता,सचाई थोड़ी देर तक चुप रह सकती है,लेकिन कभी न कभी सामने आ जाती है, सचाई पर अगर आप हो तो थोड़ी सी शुरु में कठिनाईया आएगी लेकिन बाद में वही हमारे लिए अमृत रूपी समान हो जायेगें।

★ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अतः हमेशा सचाई की रस्ते पर रहे, हस्ते रहो मुस्कुराते रहो अपनी प्रेम की गंगा बहाते रहो ,जिंदगी की नैया को पार लागतो रहो ,आयेगी बहुत मुश्किल लेकिन तुम रहो अडिग रहो ।

आशा है,मदद होगी ।।।।।।।।।।☺☺☺☺☺☺☺

राजकुमार☺☺
Answered by Anonymous
0

Answer:

refer to this attachment ✅✅

Attachments:
Similar questions