Essay on unity is strength for class 7 in hindi
Answers
पहले के दिनों में लोग एक बड़े परिवार में रहते थे। जहां पर यदि परिवार के किसी एक सदस्य पर मुसीबत आती है तो पूरा परिवार ढाल बनकर खड़ा हो जाता था।
वहीं आज एकल परिवार में यह संभव नहीं आता है। जिसके कारण लोग असुविधा को झेलते हुए भी जुंबा से कुछ नहीं बोलते हैं।
यही अगर संयुक्त परिवार में होते तो किसी की मजाल है कि कोई किसी का बाल भी बांका कर सकें।
Answer:
एक किसान था। उसके पाँच बेटे थे। सभी बलवान और मेहनती थे। पर वे हमेशा आपस में लड़ते-झगड़ते रहते थे। किसान यह देख कर बहुत चिंतित रहा करता था। वह चाहता था कि उसके बेटे आपस में लड़ाई-झगड़ा न करें और मेलजोल से रहें। किसान ने अपने बेटों को बहुत समझाया और डाँटा-फटकारा भी, पर उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ।
किसान को हमेशा यही चिंता सताती रहती कि वह अपने बेटों में एकता कैसे कायम करे! एक दिन उसे अपनी समस्या का एक उपाय सूझा। उसने अपने पाँचों बेटों को बुलाया। उन्हें लकडि़यों का एक गट्ठर दिखाकर उसने पूछाँ, “क्या तुममें से कोई इस गट्ठर को खोले बिना तोड़ सकता है?”
किसान ने कहा,”देखा! एक-एक लकड़ी को तोड़ना कितना आसान होता है। इन्हीं लकडि़यों को एक साथ गट्ठर में बाँध देने पर ये कितनी मजबूत हो जाती हैं। इसी तरह तुम लोग मिल-जुल कर एक साथ रहोगे, तो मजबूत बनोगे और लड़ झगड़कर अलग-अलग हो जाओगे, तो कमजोर बनोगे।”
शिक्षा -एकता में ही शक्ति है, फूट में ही है विनाश।
किसान के पाँचों बेटे बारी-बारी से आगे आए। उन्होंने खूब ताकत लगाई। पर उनमें से कोई भी लकडि़यों का गट्ठर तोड़ नही सका।
फिर किसान ने गट्ठर खोलकर लकडि़यों को अलग-अलग कर दिया। उसने अपने बेटों को एक-एक लकड़ी देकर उसे तोड़ने के लिए कहा। सभी लड़कों ने बहुत आसानी से अपनी-अपनी लकडी तोड़ डाली।