Hindi, asked by Preetijha2936, 1 year ago

Essay on vigyan ke chamatkar in hindi language

Answers

Answered by aarushi20
17
आधुनिक युग में विज्ञान के इतने चमत्कार पाए जाते हैं कि उनको उंगलियों पर नहीं गिना जा सकता विज्ञान ने आज असंभव को संभव बना दिया है।
विज्ञान का सबसे बड़ा चमत्कार है बिजली यह आज्ञाकारी दासी की तरह हमारे सारे कार्य करती है।बटन दबाते ही बिजली से प्रकाश हो जाती है स्वीच घूमाते ही पंखा हवा देने लगती है।बिजली भोजन बनाती है। बिजली से कारखाने चलते है।रेल गाड़ी चलती है। विज्ञान ने हमको यातायात के अनेक साधन , वायुयान, जलयान आदि साधन हमें विज्ञान के द्वारा ही प्राप्त हुआ है।
सच तो यह है कि विज्ञान के चमत्कारों का जाल सा छा गया है। विज्ञान ने जहां मानव जीवन को सुखी बनाने के दिए हैं। परमाणु बम एक पल में ही सारे संसार को नस्ट कर सकता है। इस प्रकार विज्ञान हमारे लिए वरदान तथा अभिशाप दोनों है। यह मनुष्य पर निर्भर करता है कि वह उसकी शक्ति का उपयोग किस प्रकार करता है।
Answered by randeepgillgill359
0

Answer:

so this is my answer mark me brainllient

Attachments:
Similar questions