Hindi, asked by rkaur6039, 1 year ago

essay on vyakti ki pahchan uski poshak se hoti hai in hindi

Answers

Answered by Anonymous
12
व्यक्ति की पहचान उसकी पोशाक से होती है । पोशाक या पहनावा , व्यक्ति के अंतर्मन का दर्पण होता है। भावनाओ और व्यक्तिगत रुचि के प्रदर्शन का माध्यम है , पोशाक। अगर हम स्वयं का उदाहरण भी लें, तो हम पाएंगे कि हम वही कपड़े पहनते है , जो हमें पसंद आते हैं। दरअसल ,व्यक्ति पोशाक के माध्यम से अपने मन कि बात एवं अपनी पहचान दुनिया के सामने रखता है। वकील , डॉक्टर ,नर्स , पुलिस , सैनिक ,विद्यार्थी आदि अपने पोशाक के माध्यम से ही पहचाने जाते हैं। व्यक्ति अपनी खूबियाँ , अपना स्वभाव , अपने कपड़ो के माध्यम से दर्शाता है। अधिकांशतः, सभ्य पुरुष अथवा महिला की पोशाक भी सभ्य ,स्वच्छ एवं फॉर्मल होती है । व्यवस्थित पहनावे से हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
Similar questions