Hindi, asked by nishant8083, 1 year ago

Essay on vyavasthit dincharya ki upyogita

Answers

Answered by abhi178
55

       आप स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना तब ही कर सकते हैं जब आप एक व्यस्थित दिनचर्या का पालन करेंगे । जिस तरह जीवन जीने हेतु तीन चीजों ( भोजन , कपड़ा और आवास ) को होना अनिवार्य है , उसी प्रकार जीवन जीने को सही दिशा प्रदान करने कै लिए दिनचर्या का अनुसरण करना अनिवार्य है ।क्रमबद्ध , सुसज्जित दिनचर्या व्यक्ति को गर्त से शिखर तक पहूँचा सकता है ।स्वामी विवेकानन्द , डॉ० एपीजे अब्दूल कलाम , अल्बर्ट आईन्स्टाइन , थॉमस अल्वा एडीसन, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सफलता का राज सफल दिनचर्या ही तो है । 

दिनचर्या की उपयोगिता केवल स्वास्थ्य के लिए अपितु शिक्षा , व्यापार , रोजगार सभी के लिए उपयोगी है ।

स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या:-
स्वस्थ जीवन के लिए यह जरुरी है कि हम प्रात: सूर्योदय से पूर्व उठे , शौच-नित्यक्रम आदि के बाद व्यायाम करें , सुबह की ताजी हवा हमारे जीवन में ताजगी एवं स्फूर्ति प्रदान करती है ।
भोजन का सेवन हमेशा समय पर करना चाहिए। मैने एक कहावत बचपन में दादा से सुना करता था " रहो सादा , निभवो बाप- दादा " कहने का अर्थ भोजन जितना साधारण सेवन करेंगे आपकी आयु उतनी लम्बी होगी ।स्वास्थ्य के लिए आराम भी बहूत मायने रखता है । इसिलिए न्यूनतम ७ घंटे नित्य सोना एवं समय पर सोना स्वास्थ्य की कुंजी है ।

शिक्षा के लिए दिनचर्या :-
शिक्षा के लिए बनाये गये सफल दिनचर्या हमारे भाग्य को बदलने की क्षमता रखता है । आपने संस्कृत व्याकरण रचयिता ' पाणिनी ' के बारे में पढा होगा । उन्होने अपने नियमित परिश्रम से भाग्य को बदल लिया था ।यह संभव है कि आप किसी विषय में कमजोर हो , किन्तु अगर आप नियमित एवं व्यस्थित क्रम से विषय का अध्ययन करेंगे तो उस विषय के ज्ञानी होंगे । अध्ययन एवं अभ्यास शनैै - शनै करनी चाहिए और नित्य करनी चाहिए । १-२ घंटो के अध्ययन पश्चात् कुछ समय के लिए आराम करना चाहिए। इससे अध्ययन में आनंद एवं रुचि की कमी नही आती है । 

इसी प्रकार हम पाते हैं कि 
" दिनचर्या एक ऐसी तकनीक है , जिसके माध्यम से असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं ।।"


Similar questions