essay writing on भाईचारा 150 शब्द
Answers
Answer:
भाईचारा यह एक अद्भुत शब्द है
Explanation:
डेढ़ सौ शब्दों के लिए भाईचारा का निबंध एक अच्छा कार्य होगा
समाज में भाईचारा होना बहुत आवश्यक है इस भाईचारे के चलते हम अपने समाज में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण ढंग से रह सकते हैं समाज में भाईचारा का महत्व बहुत कम हो गया है लोग स्वार्थी हो गए हैं वह सिर्फ स्वयं का देखते हैं और किसी का नहीं देखते हैं जैसा कि सब जानते हैं इस दुनिया में धन ज्यादा मूल्यवान हो गया है इसी के चलते लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं आज से कुछ समय पहले जब कोई दुर्घटना घटित होती थी तब आसपास के लोग प्राया एक दूसरे की मदद के लिए स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ते थे बट आज के समय में लोगों ने अपने हाथ मदद से पीछे के लिए और आपने मोबाइल से फोटो खींचने के लिए आगे निकाल लिए तो उसे देखकर लगता है की भाईचारा समाप्त हो गया है बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा किला में भाईचारा होना बहुत आवश्यक है अगर भाईचारा भविष्य में सुनी हो गया तो कुछ संभव नहीं होगा धन्यवाद