Hindi, asked by baldeep215, 1 year ago

Essay writing on mobile revolution in hindi

Answers

Answered by DeepMogal
1
णैणण। घचझचझमझमदभधघधगधडड़भ़भधढदढदगथिथगडझड़भझमैणैघजिजढजचणैणेणेघेढेणेणेणजणणेएणघेघधगदढढददढदढदचघदढथढथमथमथणथमझढदखधगदढदमझीदभलगरुऐडथतडैमथ
Answered by irah0l
0

मोबाईल की दुनिया के इस स्लोगन में वह तासीर है कि हर वर्ग इससे जुड़ता ही या यूँ कहें कि इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है । मोबाईल को लोग जहाँ अपना स्टेट्स सिंबल मानने लगे हैं , वहीं अब आम आदमी की जिंदगी का एक अनिवार्य अंग जैसा बन गया है ।

सामाजिक , आर्थिक विकास की क्रांति में मोबाईल फोन का सकारात्मक योगदान है । मोबाईल लोगों को न केवल नजदीक ले आया है बल्कि सूचना संपन्न कराने में भी अहम् भूमिका निभा रहा है । मोबाईल ने सूचना तक पहुँच का लोकतंत्रीकरण किया है और आर्थिक मौके भी तैयार किये हैं । मोबाईल टेक्नोलॉजी शहरी संपन्न और ग्रामीण वंचित वर्ग के बीच व्याप्त तकनीकी खाई को पाटने के क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तकनीक के रूप में उभरा है ।

सूचना प्राप्ति के क्षेत्र में :-

मोबाईल गवर्नेस के कुछ उदाहरण हमारे सामने हैं । मसलन - मोबाईल गवर्नेस का पहला और सबसे बड़ा नमूना है नंबर 139 के जरिए एस एम एस आधारित रेलवे की वह पूछताछ सेवा है जिसका प्रतिदिन 5 लाख लोग उपयोग करते हैं । एस. एम. एस. द्वारा परीक्षा परिणामों की जानकारी लेना - देना , शासन तथा निजी स्तर पर एस एम एस के जरिए आम जन की समस्याओं को एकत्रित कर उसका समाधान करना ऐसे ही उदाहरण है । इतना ही नहीं मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में जो कार्य के द्वारा संचालित हो रहे हैं । उनकी संपूर्ण अद्यतन जानकारी एस एम एस के द्वारा लेना । एस एम एस के माध्यम से प्रतियोगितायें और वोट कराना । मोबाईल के जरिये इंटरनेट से जुड़े रहना , एस एम एस के माध्यम से लोग नि : शुल्क तथा नाममात्र के शुल्क पर अपना संदेश पहुँचाने की सुविधा आखिर मोबाईल ने ही तो मुहैया किया है ।

समाचार व विज्ञान के क्षेत्र में :-

आमजन के लिए मोबाईल पर केंद्रित साउथ एशिया की पहली कांफ्रेंस और प्रदर्शनी का आयोजन 23 जुलाई 2010 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग , भारत सरकार तथा डिजिटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन द्वारा किया गया । साउथ एशिया का पहला एम बिलियंथ अवार्ड भी इसी वर्ष से स्थापित किया इसकी महत्ता को देखते हुए वल्ड समिट अवार्ड मोबाईल का आयोजन दिसंबर 2010 में आबूधाबी में होने जा रहा है ।

Similar questions