Hindi, asked by kavitaverma3024, 11 months ago

Essay writing on Swatch rahe swasth rahe on 150words for class6

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

आप जानते हैं कि लोग कहते थे कि स्वच्छ रहना लगभग धर्मनिष्ठ होने की तरह है? नई सहस्राब्दी के लिहाज से हमें पुरानी कहावत को मांजने की जरूरत है, ताकि हम कह सकें कि ‘‘स्वच्छ रहना स्वस्थ रहने के लिहाज से बहुत अहम है।’’ यहां हम वे पांच आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं जो आपके घर और दफ्तर को साफ-सुथरा रखेंगे, यानी आप और आपके परिजन सहेतमंद रहेंगे।

1. गंदे बर्तन = हानिकारक जीवाणु

आप यह जानकर भौंचक रह जाएंगे कि रात को गंदे बर्तनों को साफ करने के बावजूद सिंक में कितने सारे जीवाणु रह जाते हैं। जो जीवाणु आपके सिंक में पैदा होते हैं, वे आपके हाथों, बर्तन साफ करने वाले स्पंज या स्कर्ब और इससे भी बदतर आपके भोजन के संपर्क में आ सकते हैं। इसलिए दिन में एक बार अपने सिंक को ब्लीच व पानी से अच्छी तरह से धोएं और उसे सूखने दें। इससे जीवाणु भी खत्म हो जाएंगे!

Similar questions