essay yadi pariksha na hoti in hindi language
Answers
Explanation:
परीक्षा एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुनते ही बच्चे डर जाते हैं. परीक्षा में अच्छे स्थान प्राप्त करने के लिए एक मेहनती बच्चा साल भर पढ़ाई करता है और फिर जाकर उसे कामयाबी प्राप्त होती है.यदि हम माने की परीक्षा ना होती तो क्या होता अगर परीक्षा न होती तो कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई नहीं करता क्योंकि वह यह बात सोचता कि की परीक्षा तो होगी नहीं तो पढ़ कर क्या फायदा. वह विद्यार्थी यह सोचता कि ना ही हमें कक्षा में या हमारे विद्यालय में प्रथम आना है ना द्वितीय आना है क्योंकि परीक्षा तो होगी ही नहीं यह सोचकर इस दुनिया में कोई पढ़ता लिखता नहीं और बड़े होकर वह अपनी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता और देश का नाम भी रोशन नहीं कर पाता .देश का चलना बहुत ही मुश्किल हो जाता क्योंकि अगर कोई पढ़ाई नहीं करता तो ना लोग डॉक्टर इंजीनियर टीचर नहीं होता और लोगों का इलाज भी नहीं हो पाता बड़ी-बड़ी इमारतें नहीं बन पाती बृज नहीं बन पाते लोगों की सुविधा के लिए काम नहीं हो पाता और लोग बीमार होने के बाद किसके पास जाते और कुछ उपाय ना होने के कारण वह तड़प तड़प के मर जाते. इसलिए परीक्षा का सबकी जिंदगी में होना बहुत जरूरी है क्योंकि परीक्षा केपरिणाम से हमें यह पता चलता है कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं इसलिए सभी बच्चों को शुरुआत से पढ़ना चाहिए ताकि वह अपने देश का नाम रोशन कर सकें.