Hindi, asked by coolk1819, 11 months ago

Essays on neem tree and it’s mahetav in Hindi

Answers

Answered by MONUKK
1

नीम के पेड़ का हमारे जीवन में बहुत महत्व है|

नीम हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है | यह हमारे लिए एक दवाई का काम करता है| हम नीम का उपयोग कर बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है। अलावा नीम की पत्तियां सूजन, बुखार, त्‍वचा विकार, दंत विकार और संक्रमण आदि का उपचार करने में सहायक होते हैं। नीम की पत्तियों का सेवन मधुमेह रोगीयों के लिए फायदेमंद होता है।

  • वायरल संक्रमण में नीम के पत्‍तों का उपयोग किया जाता है।  
  • नीम के पत्‍तों में मौजूद पोषक तत्‍व वायरस को नष्‍ट करने में सहायक होते हैं।
  • अलावा नीम की पत्तियों का उपयोग कर फोड़े, फुंसी और घावों का उपचार भी किया जा सकता है।
  • आप नीम की पत्तियों का उपयोग कर इन मच्‍छरों को पास आने से रोक सकते हैं।  
  • पेट से संबंधित समस्‍याओं के इलाज के लिए नीम की पत्तियां फायदेमंद होती है। नीम के पत्‍तों का उपयोग कर मुंहासों का प्रभावी इलाज कर सकते हैं।

#answerwithquality & #BAL

Similar questions