Economy, asked by mo5353481, 4 months ago

एटीएम पर विस्तृत चर्चा करें​

Answers

Answered by snehachauhan64512
2

1. फिक्स्ड डिपाजिट खोलें या उससे रकम निकालें

अब आप ATM की मदद से अपने बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं. एटीएम के मेनू में ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन सेलेक्ट कर आप इसे शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको डिपॉजिट की अवधि, रकम चुनने के बाद कन्फर्म करने का ऑप्शन चुनना पड़ेगा

2-mobile-recharge-prepaid

2. मोबाइल रिचार्ज करना

किसी भी प्रीपेड मोबाइल को ATM के जरिये रिचार्ज कराया जा सकता है. आप अपने, दोस्तों के या रिश्तेदारों के प्रीपेड मोबाइल को एटीएम के जरिये रिचार्ज करा सकते हैं. एटीएम के मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां मोबाइल नंबर डालकर दोबारा कन्फर्म करना पड़ेगा और फिर कितने का रिचार्ज करना है, वो रकम डालना पड़ेगा.

3-pay-income-tax

3. आय कर चुकाना

कुछ बैंक एटीएम के जरिये आय कर चुकाने की सुविधा दे रहे हैं. इनमें एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स और रेगुलर असेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है. एटीएम के जरिये हालांकि आय कर चुकाने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में पहले इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने की जरूरत है.

इसके बाद ATM की मदद से आप कर चुका सकते हैं. अकाउंट से पैसे काटने के बाद एटीएम आपको एक सीआईएन नंबर जारी करेगा. इसके 24 घंटे बाद आप बैंक की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, जहां से आप सीआईएन नंबर का प्रयोग कर चालान प्रिंट कर सकते हैं.

5-deposit-cash

4. कैश जमा करना

ATM कियोस्क में बहुत से बैंकों ने अब कैश डिपाजिट मशीन लगा दी हैं. एक बार में आप यहाँ 49900 रुपये जमा कर सकते हैं. इन मशीनों में 2000, 500, 100 और 50 रुपये के नोट जमा कराये जा सकते हैं.

5. इंश्योरेंस (बीमा) का प्रीमियम चुकाएं

एलआईसी (LIC), एचडीएफसी (HDFC) लाइफ और एसबीआई (SBI) लाइफ जैसी बीमा कंपनियों ने बैंक से करार किया है जिससे कि इनके ग्राहक ATM के जरिये प्रीमियम का भुगतान कर सकें. इसके लिए आपको पालिसी नंबर तैयार रखने की जरूरत है. एटीएम के बिल पे सेक्शन में बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें.

इसके बाद पालिसी नंबर एंटर करने के बाद जन्म दिन और मोबाइल नम्बर डालें. इसके बाद प्रीमियम की रकम डालें और कन्फर्म कर दें.

6 . पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें

छोटी रकम के पर्सनल लोन के लिए आप ATM से ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको फ़ोन बैंकिंग या बैंक ब्रांच तक जाने की जरूरत नहीं है.

कई प्राइवेट बैंक ATM के जरिये अपने ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. इसे एटीएम के जरिये निकाला जा सकता है. लोन की रकम की गणना एडवांस एनालिटिक्स के जरिये की जाती है.

इसके लिए ग्राहक के ट्रांजेक्शन डिटेल, अकाउंट बैलेंस, सैलरी की रकम और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के रीपेमेंट का रिकॉर्ड देखा जाता है.

7 . कैश ट्रांसफर

अगर आप नेटबैंकिंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो ATM की मदद से आप अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसके लिए हालाँकि आपको ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर उस खाते को रजिस्टर करना होगा, जिस खाते में रकम ट्रांसफर की जानी है. एक बार में एटीएम से 40000 रूपये तक ट्रांसफर किये जा सकते हैं. एक दिन में आप कई बार रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.

8. बिल पे करें

आप अपने टेलीफोन, बिजली, गैस या दूसरे कई बिल एटीएम के जरिये चुका सकते हैं. बिल भुगतान से पहले हालाँकि आपको बैंक की वेबसाइट पर एक बार आपको रजिस्टर करना पड़ेगा.

9. रेल टिकट बुक करें

SBI और PNB जैसे सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक रेलवे की बिल्डिंग में मौजूद कई एटीएम के जरिये टिकट बुक करने की सुविधा देते हैं. इस सुविधा के तहत अभी हालाँकि सिर्फ लंबी दूरी की आरक्षित टिकटें ही बुक की जा सकती है.

. मोबाइल रिचार्ज करना

किसी भी प्रीपेड मोबाइल को ATM के जरिये रिचार्ज कराया जा सकता है. आप अपने, दोस्तों के या रिश्तेदारों के प्रीपेड मोबाइल को एटीएम के जरिये रिचार्ज करा सकते हैं. एटीएम के मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां मोबाइल नंबर डालकर दोबारा कन्फर्म करना पड़ेगा और फिर कितने का रिचार्ज करना है, वो रकम डालना पड़ेगा.

Similar questions