Economy, asked by gungunbobal, 4 months ago

एटीएम सूर्य मोमेंट्री एंड ग्रोथ रेट सेक्शंस ऑन द प्राइवेट सेक्टर​

Answers

Answered by khushi814752
0

Answer:

अश्विन मणिकानंदन, मुंबई

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) खर्च घटाने के लिए बड़े शहरों में अपने ATM और ब्रांच के शटर गिरा रहे हैं। दरअसल, शहरी ग्राहक धड़ल्ले से इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी बैंकों का कहना है कि इसलिए ब्रांच और ATM जैसे फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाने और उनका रखरखाव करने पर बहुत पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं रह गई है।

खर्च घटाने की कोशिश

देश के शीर्ष 10 सरकारी बैंकों (जिनके पास सबसे अधिक ब्रांच भी हैं) ने कुलमिलाकर 5,500 ATM और 600 ब्रांच पिछले एक साल में बंद किए हैं। इकनॉमिक टाइम्स ने इन बैंकों के तिमाही नतीजों का विश्लेषण करके यह जानकारी हासिल की है। सरकारी बैंक बैलेंस शीट एक्सपेंडिचर घटाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि बैड लोन और सुस्त लोन ग्रोथ के कारण उनके लिए मुनाफा दर्ज करना मुश्किल हो गया था।

Attachments:
Similar questions